IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराया. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी KKR ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान ने 13.1 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन बनाये. जायसवाल ने 47 गेंद पर 98 रन की नॉटआउट पारी खेलकर 13.1 ओवर में ही राजस्थान को जीत दिला दी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की खराब शुरुआत रही. ओपनर जेसन रॉय 10 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद गुरबाज भी चलते बने. वह 18 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने कुछ देर एक छोटी भागीदारी की. इस दौरान राजा ऑ चहल ने 22 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया.
अय्यर ने एक छोर पर खड़े होकर शानदार बैटिंग की. वह 42 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए. आंद्रे रसेल का बल्ला आज खामोश रहा. वह 10 के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने. रिंकू सिंह ने 16 रन बनाये और अन्य बल्लेबाज फ्लॉप हो गए. इस तरह केकेआर 8 विकेट पर 149 का स्कोर कर पाई. चहल ने 25 रन देकर 4 विकेट झटके. बोल्ट को 2 विकेट मिले.
जवाब में खेलते हुए राजस्थान की खराब शुरुआत रही. जोस बटलर बिना खाता खोले रन आउट हो गये. उनके बाद तूफानी अंदाज में खेलते हुए यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार फिफ्टी जमाई और इस सीजन 500 रन भी पूरे किये. वह इस सीजन 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं. उनके साथ संजू सैमसन ने भी अपने तूफानी तेवर दिखाए और केकेआर के गेंदबाजों की धुनाई कर दी. दोनों ने मिलकर शतकीय भागीदारी की.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक