Rajasthan Budget 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे. बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों और सामाजिक सेक्टर पर फोकस ज्यादा होगा. बजट में नियमित और संविदा को मिलाकर एक लाख नई भर्तियों की घोषणा होने के आसार हैं. आज सुबह करीब नौ बजे बजट की कॉपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा भवन लाया गया. इस मौके पर फाइनेंस डिपार्टमेंट के सीनियर ऑफिसर भी मौजूद थे.
बजट में कांग्रेस के कोर वोट बैंक माने जाने वाले वर्गों के लिए सीधे लाभ वाली स्कीम्स की घोषणाएं होंगी. उज्ज्वला योजना में पात्र परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा का बजट देना तय है. हर परिवार को महंगाई से राहत देने के लिए फूड किट देने की योजना की भी घोषणा होगी.
…तो कई विधायक हो सकते हैं नाराज
बजट पेश होने के बाद इस चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसका कारण बनेगा नए जिलों के गठन का मुद्दा. दरअसल, प्रदेश के कई विधायक अपने-अपने क्षेत्र में नए जिले बनाने की मांग कर रहे हैं. हर बार सरकार कमेटी का गठन करके मामले को टाल देती है. पिछले बजट के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की मांग को देखते हुए सेवानिवृत आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया, जो जिला बनाने के प्रस्तावों पर विचार विमर्श करके सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. बीते एक साल में इस कमेटी के पास 60 प्रस्ताव पहुंचे. नए जिलों के मापदंड के आधार पर इस कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है. बजट में नए जिलों के गठन की घोषणा पर विशेष नजर रहेगी.
युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा बजट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे. चुनावी साल में आ रहा ‘बचत, राहत और बढ़त’ विषय वाला यह बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा. गहलोत ने गुरुवार को बजट को अंतिम रूप दिया. गहलोत ने ट्वीट में आला अधिकारियों के साथ एक तस्वीर भी साझा की. उन्होंने लिखा कि बचत, राहत और बढ़त… लाएगा राजस्थान का बजट. प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की बचत राहत बढ़त की सुनिश्चितता के संकल्प के साथ बजट 2023 को अंतिम रूप प्रदान किया.
इन अधिकारियों के साथ मिलकर तैयार किया बजट
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य बजट को अंतिम रूप दिया. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कांत पाठक मौजूद रहे। शासन सचिव वित्त (बजट) रोहित गुप्ता, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल और निदेशक (बजट) ब्रजेश शर्मा उपस्थित थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक