जयपुर. राजस्थान में आगामी बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा में बुधवार को बजट प्रस्तुत किया जाएगा. इस बार के बजट में राजस्थानवासियों को कई महत्वपूर्ण ऐलान और योजनाएं मिलने की उम्मीद है. बुधवार को सीएम अशोक गहलोत के कार्यालय में हुई कैबिनेट की बैठक में बजट से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं, विधानसभा में बजट सत्र से एक दिन पहले उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मुलाकात की.
अंतरिम बजट में वित्तमंत्री दिया कुमारी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थीं, जिनमें सड़कों के लिए 1500 करोड़ रुपये का आवंटन, अस्पतालों और स्कूलों की संख्या बढ़ाने के लिए 1000 करोड़ रुपये का निर्धारण, और इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत शामिल है. इसके अलावा, किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड की तरह किसान क्रेडिट कार्ड का भी ऐलान किया गया था.
वित्तमंत्री ने मीडिया के साथ बातचीत में यह सुनिश्चित किया कि बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उन्होंने इसके साथ ही बताया कि राजस्थान सरकार दोहरा इंजन के साथ काम कर रही है और जनता की उम्मीदों पर खरी उतरने का प्रयास करेगी.
बजट सत्र की शुरुआत से पहले राजस्थान की सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनमें कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जयपुर में एयरोसिटी, एयरपोर्टों पर कार्गो सुविधाओं का विस्तार और जिलों की हवाई पट्टियों की मरम्मत शामिल है. यह सभी निर्णय राजस्थान के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं और इन्हें बजट सत्र में अंतिम मंजूरी दी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक