राजस्थान बजट 2024 : राजस्थान में सात महीने पहले सत्ता में आई बीजेपी की भजनलाल सरकार आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया. राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज अपने बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किए हैं. इसमें युवाओं को सरकारी नौकरियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. दीया कुमारी ने आगामी पांच साल में चार लाख नई नौकरियां देने का ऐलान किया है. सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनर्स की इलाज राशि 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है. 500 नई रोडवेज बसें खरीदने का भी ऐलान किया है.

वहीं जन-जन के आस्था केन्द्र खाटूश्यामजी में विकास के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का ऐलान किया है. मेरिट में आने वाले स्कूली स्टूडेंट्स को अब फ्री टैबलेट और इंटरनेट भी दिया जाएगा. वहीं, सरकार अब काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटूश्याम कॉरिडोर बनाएगी.

बजट में की गई प्रमुख घोषणाएं –

  • राजस्थान में एक जिला एक प्रोडक्ट की पॉलिसी लाई जाएगी. इसमें पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल थीम को ध्यान में रखते हुए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा.
  • बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए ऋण पॉलिसी लाई जाएगी. माटी कला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा. वहीं एमएसएमई की नई पॉलिसी लाई जाएगी. राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा. 20 पर्यटन केन्द्रों पर 200 करोड़ के कार्य कराए जाएंगे.
  • भजनलाल सरकार खाटूश्यामजी मंदिर को और विकसित करेगी. इसके लिए 100 करोड़ के विकास कार्य करवाए जाएंगे. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण में इसका ऐलान किया है. खाटूश्यामजी मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है.
  • वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में बेरोजगारों को बड़ा तोहफा देते हुए पांच साल में चार लाख नई भर्तियां किए जाने का ऐलान किया है. इसके तहत पहले साल 1 लाख भर्तियां की जाएंगी. युवाओं के लिए युवा नीति- 2024 बनाई जाएगी. प्रदेश में 20 नई आईटीआई खोली जाएंगी.
  • वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में खेल नीति 2024 लाए जाने की घोषणा की है. इसके साथ ही 10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर मुहैया करवाने का भी बड़ा ऐलान किया है.
  • राजस्थान को हराभरा बनाने के लिए ‘हरियाळो राजस्थान अभियान’ चलाया जाएगा. इसके लिए वन मित्र नियुक्त किए जाएंगे. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इसके लिए ग्रीन बजट की घोषणा की है. उन्होंने हमारी जिम्मेदारी पर्यावरण के ट्रस्टी की है.
  • राजस्थान की भजनलाल सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. इसके तहत सरकार प्रदेश में छह नए ट्रोमा सेंटर खोलेगी. वहीं राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा की गई है. ई-हेल्थ कार्ड मैंटेन किए जाएंगे. घायलों को अस्पताल लाने वाले को अब 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.
  • राजस्थान में संभाग स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज खोले जाएंगे. वहीं एक हजार नए आंगनबाड़ी शुरू किए जाएंगे. पाक विस्थापितों को मकान के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. आंगनबाड़ी सेंटरों में तीन दिन दूध उपलब्ध कराया जाएगा.
  • कोटा का हवाई सेवा का सपना जल्द साकार होगा. सभी बाधाओं को दूर कर जल्द होगा कोटा के नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का कार्य का शुभारंभ. नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट शंभूपुरा में प्रस्तावित है. प्रदेश सरकार के बजट में कोटा एयरपोर्ट को लेकर की गई है बड़ी घोषणा.
  • वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट को पेश करते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र को लेकर की बड़ी घोषणा है. इसके लिए 27 हजार 660 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके तहत मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का विस्तार किया गया है. प्रदेश में कैंसर रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी. इसमें आईपीडी के साथ डे केयर सुविधा पैकेज जोड़े गए हैं. वहीं शिशुओं के इलाज के लिए नए पैकेजे जोड़े जाएंगे.
  • बजट में राजस्थान पुलिस में 5500 नए पद सृजित करने का ऐलान किया गया है. पुलिस महकम को साढ़े सात सौ नई बाइक दी जाएगी. इसके साथ ही 500 हल्के वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं प्रदेश में 15 ट्रैफिक वॉलिट्रीयर्स तैयार किए जाएंगे.
  • भजनलाल सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए पांच लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही पांच हजार किसानों को डिग्गी निर्माण के लिए अनुदान देने की भी घोषणा की गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक