राजस्थान बजट 2024 : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने आज सभी वर्गों के लिए खुशियों का पिटारा खोला. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश की. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि अब राजस्थान में पंचायत चुनाव एक साथ ही होंगे. उन्होंने 15 लाख महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना की भी घोषणा की. किसानों को ब्याज मुक्त लोन देने का भी ऐलान किया.
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत नई पॉलिसी लाई जाएगी. इसके लिए हर साल 100 करोड़ का बजट होगा. स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने जयपुर में 200 करोड़ की लागत से पीएम यूनिटी मॉल बनाने की घोषणा भी की गई. नई एमएसएमई पॉलिसी 2024 लाई जाएगी. इसके तहत 3 साल में 150 करोड़ खर्च कर नए कलस्टर बनाए जाएंगे.
किसानों के लिए ये है खास घोषणाएं
राजस्थान इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन शुरू करने की घोषणा की गई है. सभी जिलों में पानी बचाने और सिंचाई के लिए 50 करोड़ खर्च किए जाएंगे. नहरी क्षेत्र में डिग्गी निर्माण के लिए 5 हजार किसानों को अनुदान दिया जाएगा. किसानों को मॉडर्न कृषि उपकरण खरीदने के लिए अनुदान मिलेगा. मॉडर्न कस्टमर हायर सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी. ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में अलग से बोर्ड बनेगा. गोवर्धन परियोजना की शुरुआत होगी. 5 लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. इस बार 3500 करोड़ के शॉर्ट टर्म लोन बांटे जाएंगे. दीर्घकालिक कृषि ऋण के लिए बजट दाेगुना किया गया. 50 करोड़ की जगह 100 करोड़ का बजट रखा गया. समय पर फसली कर्ज चुकाने वाले किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान मिलेगा. प्रदेश में 500 नए FPO खोले जाएंगे. 150 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम भी बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत की जाएगी. इस पर 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
ये हैं महिलाओं के लिए खास घोषणाएं
हर विधानसभा में 5 नई आंगनबाड़ी खोलने, आदिवासी समुदाय के बच्चों के लिए 250 नई मां बाड़ी खोलने की घोषणा की गई. आंगनबाड़ी के बच्चों को 3 दिन दूध दिया जाएगा. इसके लिए 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेंगे, इसके लिए 35 करोड़ खर्च हाेंगे. बालिकाओं को पुलिस-सैनिक में भर्ती दिलाने के लिए संभागों में बालिका सैनिक स्कूल खोला जाएगा. 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को 2.5 फीसदी सालाना ब्याज दर पर कर्ज देने की घोषणा की गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक