Rajasthan Budget 2025: राजस्थान सरकार ने अलवर जिले के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में बालिका सैनिक स्कूल, डिजिटल प्लेनेटोरियम, फूड टेस्टिंग लैब, नया रोडवेज बस स्टैंड, पर्यटन हब और ग्रीन सिटी योजना जैसी बड़ी सौगातों का ऐलान किया। इन घोषणाओं से जिले को शिक्षा, पर्यटन, यातायात और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

अलवर जिले में राज्य का पहला बालिका सैनिक स्कूल खोला जाएगा, जिससे महिलाओं को सैन्य सेवाओं में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। युवाओं और छात्रों के लिए डिजिटल प्लेनेटोरियम स्थापित किया जाएगा, जहां वे अंतरिक्ष विज्ञान और खगोलीय घटनाओं को समझ सकेंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरिस्का टाइगर रिजर्व के पास रूसीरानी गांव को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। मूसी महारानी की छतरी का जीर्णोद्धार किया जाएगा, साथ ही अलवर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन केंद्र विकसित किए जाएंगे।

अलवर और भिवाड़ी को ग्रीन और क्लीन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना होगी, साथ ही सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए कार्य किया जाएगा। लंबे इंतजार के बाद अलवर को फूड टेस्टिंग लैब की सौगात मिली, जिससे खाद्य गुणवत्ता की जांच आसान होगी।

यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए हनुमान चौराहे के पास 60 करोड़ रुपये की लागत से नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। थानागाजी में भी नया बस स्टैंड स्थापित किया जाएगा। भूगोर तिराहे से हनुमान चौराहे तक 50 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जबकि अलवर-बहरोड टू लेन सड़क को फोरलेन में अपग्रेड करने के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी।

अलवर शहर की पेयजल समस्या को हल करने के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। बीसलपुर बांध से बाणगंगा और रूपारेल नदी को जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार होगी। औद्योगिक विकास के तहत भिवाड़ी में औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे, बर्डोद में आईटीआई संस्थान की स्थापना होगी, टपूकड़ा में कृषि उपज मंडी स्थापित की जाएगी और भिवाड़ी, खैरथल और तिजारा में फ्लेटेड फैक्ट्रीज बनाई जाएंगी।

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अलवर के मूंगस्का में अरबन आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना होगी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खैरथल, कोटपूतली-बहरोड में साइबर थाने खोले जाएंगे, जबकि खैरथल और तिजारा में नए कारागृहों का निर्माण होगा। सरकार के ये कदम अलवर को एक आधुनिक, हरित और विकसित शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

पढ़ें ये खबरें