Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज (27 फरवरी) सुबह 11 बजे से शुरू होगा, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने सदन में शामिल न होने का फैसला किया है। वे इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी और विधायकों के निलंबन के विरोध में विधानसभा के बाहर धरना देंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।

डोटासरा बोले- हम चाहते हैं सदन चले
डोटासरा ने 26 फरवरी को कहा, “हम चाहते हैं कि सदन शांति से चले और जनता के मुद्दों पर चर्चा हो। लेकिन सरकार सदन की कार्यवाही से बचना चाहती है, क्योंकि इससे उनके कामकाज की सच्चाई सामने आ जाएगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी को रिकॉर्ड से नहीं हटाया गया और न ही उन्होंने माफी मांगी, जबकि विपक्ष के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार बातचीत के लिए पहल करती है, तो कांग्रेस भी वार्ता के लिए तैयार है।
सरकार के भीतर ही गुटबाजी है
डोटासरा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के मंत्री खुद आपसी गुटबाजी में उलझे हुए हैं और कामकाज ठप पड़ा है। उन्होंने कहा, “अगर सदन सुचारू रूप से चलेगा, तो सरकार की असलियत सामने आ जाएगी, इसलिए वे नहीं चाहते कि कार्यवाही आगे बढ़े और उनसे सवाल किए जाएं।”
माफी और निलंबन रद्द करने की मांग
बजट सत्र के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में विरोध प्रदर्शन किया। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने इस हंगामे के चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों को निलंबित कर दिया। कांग्रेस विधायक अब मंत्री से माफी और निलंबन रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
भावुक हो गए थे विधानसभा अध्यक्ष
25 फरवरी को विधानसभा में गोविंद सिंह डोटासरा की टिप्पणी और उनके व्यवहार को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। स्पीकर वासुदेव देवनानी सदन में बोलते हुए भावुक हो गए, जिसके बाद सत्ता पक्ष ने भी जमकर हंगामा किया।
पढ़ें ये खबरें
- Agni Panchak 2025: कल से लगेगा अग्नि पंचक, इस समय शुभ और मांगलिक कार्य न करने की दी जाती है सलाह…
- दुनिया देखेगी भारतीय तकनीक और कंटेंट क्रिएशन: CM डॉ. मोहन से मिले केंद्रीय राज्यमंत्री मुरुगन, मुंबई में आयोजित शिखर सम्मेलन की दी जानकारी
- कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में फंसे GST अधिकारी ने लगाई याचिका, हाइकोर्ट में हुई सुनवाई
- मानवता की मिसाल: सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, भीड़ बनाती रही वीडियो, एक दंपति ने बचाई मां-बच्चे की जान
- पंजाब : 12 अफसरों के हुए तबादले, जानिए कहां किसे मिली जिम्मेदारी