Rajasthan By Election: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। मंगलवार को सीएम शर्मा ने कहा कि भाजपा का विकास आधारित एजेंडा कांग्रेस के जाति-आधारित राजनीति पर भारी पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि 10 महीने की अवधि में भाजपा सरकार ने रिकॉर्ड काम कर दिखाया है, जिससे कांग्रेस की नींव कमजोर हो गई है और जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है।

राजस्थान को विकसित बनाने की पहल
मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी डबल इंजन सरकार ने उन मुद्दों पर काम शुरू कर दिया है जिन पर कांग्रेस ने केवल राजनीति की। हमने विकास से जुड़े कई एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं और उन्हें तेजी से धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं। आगामी राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट से पहले ही राज्य सरकार ने 18 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौते किए हैं। इन निवेशों को धरातल पर उतारने की हमारी पूरी तैयारी है, जो राजस्थान को एक विकसित राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।”
‘जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम ने पेपर लीक जैसे मामलों में अब तक 190 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके शासन के दौरान माफिया और घोटालेबाजों ने लूट मचाई। भाजपा बिना किसी दिखावे के जन कल्याण के लिए कार्यरत है, जबकि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और माफियाओं को बढ़ावा दिया। जनता अब यह समझ चुकी है कि कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार का विकास कर सकती है, जबकि भाजपा प्रदेश के समग्र विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी, जिसने इन क्षेत्रों को विकास से वंचित रखा।
पढ़ें ये खबरें भी
- दिल्ली सरकार में बड़े पैमाने पर तबादले, 16 IAS और DANICS अधिकारियों को मिली नई नियुक्ति, देखें लिस्ट
- सीएम योगी ने कार्तिक पूर्णिमा की दी बधाई, कहा- प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है ये पर्व, श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर किया नमन
- धार की रुखसार खंडवा में बनी वंशिका: श्री रामचरितमानस को सिर पर रखकर पढ़ने का लिया संकल्प, हिंदू धर्म अपनाकर की घर वापसी
- Bilaspur Train Accident Update : देर रात हटाया गया ट्रेन का क्षतिग्रस्त बोगी, रेल यातायात हुआ बहाल, देखें वीडियो
- ‘निषाद समाज को छला गया’, गौरा बौराम सीट से मुकेश सहनी के भाई के पीछे हटने पर केंद्रीय मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने कसा तंज

