Rajasthan By Election: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। मंगलवार को सीएम शर्मा ने कहा कि भाजपा का विकास आधारित एजेंडा कांग्रेस के जाति-आधारित राजनीति पर भारी पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि 10 महीने की अवधि में भाजपा सरकार ने रिकॉर्ड काम कर दिखाया है, जिससे कांग्रेस की नींव कमजोर हो गई है और जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है।

राजस्थान को विकसित बनाने की पहल
मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी डबल इंजन सरकार ने उन मुद्दों पर काम शुरू कर दिया है जिन पर कांग्रेस ने केवल राजनीति की। हमने विकास से जुड़े कई एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं और उन्हें तेजी से धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं। आगामी राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट से पहले ही राज्य सरकार ने 18 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौते किए हैं। इन निवेशों को धरातल पर उतारने की हमारी पूरी तैयारी है, जो राजस्थान को एक विकसित राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।”
‘जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम ने पेपर लीक जैसे मामलों में अब तक 190 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके शासन के दौरान माफिया और घोटालेबाजों ने लूट मचाई। भाजपा बिना किसी दिखावे के जन कल्याण के लिए कार्यरत है, जबकि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और माफियाओं को बढ़ावा दिया। जनता अब यह समझ चुकी है कि कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार का विकास कर सकती है, जबकि भाजपा प्रदेश के समग्र विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी, जिसने इन क्षेत्रों को विकास से वंचित रखा।
पढ़ें ये खबरें भी
- बच्चे न होने के तानों से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी; सुसाइड नोट में डॉक्टर पति, ससुराल वालों व दो गर्लफ्रेंड पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
- ‘हर जिला में एगो शूटर पोसले बानी…’, गाने पर सिपाही का वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश
- बिहार अधिकार यात्रा का चौथा दिन, सहरसा में तेजस्वी यादव की तीन जनसभाएं, खगड़िया में बच्चे से भावुक मुलाकात चर्चा में
- आलीराजपुर के जिला पदाधिकारियों का ऐलान: BJP ने देर रात जारी की सूची, 19 कार्यकर्ताओं के नाम, इन्हें मिली उपाध्यक्ष-महामंत्री और मंत्री की जिम्मेदारी
- हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों के लिए दोपहर तक आएगी खुशखबरी!, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत…