Rajasthan By-Election: आगामी 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। 25 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि है, और 21 अक्टूबर को हुई बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने खुलासा किया कि कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

डोटासरा ने बताया कि कांग्रेस हर सीट के लिए दो नामों का पैनल तैयार कर चुकी है और जल्द ही इन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी और भाजपा सरकार के 10 महीने के कार्यकाल की असफलताओं को जनता के सामने रखेगी। सरकार पर ब्यूरोक्रेसी का पूरा नियंत्रण है, और कांग्रेस पूर्ववर्ती सरकार की बंद की गई योजनाओं को भी मुद्दा बनाएगी।
कांग्रेस योग्य उम्मीदवारों को देगी टिकट
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पार्टी सभी सातों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस में परिवारवाद का कोई स्थान नहीं है, बल्कि योग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
टिकट पर विचार-विमर्श के लिए बैठक
पीसीसी वॉर रूम में हुई बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, टीकाराम जूली और सीपी जोशी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। हालांकि, सचिन पायलट की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन बैठक में उपचुनाव की रणनीति और उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा हुई।
पढ़ें ये खबरें भी
- Winter Carnival : ‘विकास भी विरासत भी’ की सोच को साकार करता है विंटर कार्निवाल- सीएम धामी
- राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन : राज्यपाल डेका ने कहा – युवाओं की प्रतिभा को मिला बड़ा मंच
- पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की बेरहमी से की हत्या: शराब पिलाकर आरी से काटा गला, शव नाले में फेंका
- हाईकोर्ट ने कहा – I Love You कहकर लड़की का हाथ पकड़ना अपराध, पीड़िता की उम्र साबित नहीं होने पर आरोपी की घटाई सजा, जानिए पूरा मामला…
- गृहमंत्री अमित शाह ने रीवा में किया प्राकृतिक खेती प्रकल्प का शुभारंभ: बसामन मामा गौ-अभ्यारण्य में देखा जहर-मुक्त खेती का अनूठा मॉडल, बोले- केमिकल खेती से बीमार हो रहा इंसान

