Rajasthan By-Election: आगामी 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। 25 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि है, और 21 अक्टूबर को हुई बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने खुलासा किया कि कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

डोटासरा ने बताया कि कांग्रेस हर सीट के लिए दो नामों का पैनल तैयार कर चुकी है और जल्द ही इन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी और भाजपा सरकार के 10 महीने के कार्यकाल की असफलताओं को जनता के सामने रखेगी। सरकार पर ब्यूरोक्रेसी का पूरा नियंत्रण है, और कांग्रेस पूर्ववर्ती सरकार की बंद की गई योजनाओं को भी मुद्दा बनाएगी।
कांग्रेस योग्य उम्मीदवारों को देगी टिकट
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पार्टी सभी सातों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस में परिवारवाद का कोई स्थान नहीं है, बल्कि योग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
टिकट पर विचार-विमर्श के लिए बैठक
पीसीसी वॉर रूम में हुई बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, टीकाराम जूली और सीपी जोशी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। हालांकि, सचिन पायलट की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन बैठक में उपचुनाव की रणनीति और उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा हुई।
पढ़ें ये खबरें भी
- कार में मासूम के साथ गंदी हरकत: 3 साल की बच्ची को दो युवकों ने टॉफी का लालच देकर बैठाया, फिर जो किया…
- लोकायुक्त के लपेटे में RI: 30,000 की घूस लेते रंगेहाथ धराया, इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- जानलेवा बना जन्मदिनः बर्थडे से लौट रहे थे पिता-पुत्र और पड़ोसी, रास्ते में मौत के मुंह में समा गए तीनों, जानिए कैसे गई जान…
- LSG vs DC IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराया
- Pahalgam Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर में हुए बड़े आतंकी हमले में 2 विदेशी नागरिक समेत 16 लोगों के मौत की पुष्टि, एक दर्जन से अधिक घायल, देखें मृतकों की लिस्ट …