Rajasthan By-Election: आगामी 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। 25 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि है, और 21 अक्टूबर को हुई बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने खुलासा किया कि कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

डोटासरा ने बताया कि कांग्रेस हर सीट के लिए दो नामों का पैनल तैयार कर चुकी है और जल्द ही इन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी और भाजपा सरकार के 10 महीने के कार्यकाल की असफलताओं को जनता के सामने रखेगी। सरकार पर ब्यूरोक्रेसी का पूरा नियंत्रण है, और कांग्रेस पूर्ववर्ती सरकार की बंद की गई योजनाओं को भी मुद्दा बनाएगी।
कांग्रेस योग्य उम्मीदवारों को देगी टिकट
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पार्टी सभी सातों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस में परिवारवाद का कोई स्थान नहीं है, बल्कि योग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
टिकट पर विचार-विमर्श के लिए बैठक
पीसीसी वॉर रूम में हुई बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, टीकाराम जूली और सीपी जोशी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। हालांकि, सचिन पायलट की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन बैठक में उपचुनाव की रणनीति और उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा हुई।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar News: संगठन मजबूत कर सत्ता में बदलाव की तैयारी में जुटी बसपा, 243 सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी
- Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बंद हुए 1200 स्कूल, जानें पूरा मामला
- ‘देवता’ बना दानवः पति ने पत्नी को जमकर पीटा, छत से नीचे उल्टा टांगा, हैवानियत का VIDEO देख दहल उठेगा दिल
- ‘VVAN – Force of the Forrest’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी Sidharth Malhotra की फिल्म …
- Odisha News: Raja Chakra के आलीशान फार्महाउस पर गिरी गाज, जांच शुरू