जयपुर. राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. 7 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डाल सकते हैं. इन चुनावों में दौसा, झुंझुनू, देवली उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और चौरासी में कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस उपचुनाव में कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव के परिणामों को दोहराने का दबाव है, वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और बाप पार्टी के लिए अपनी सियासी स्थिति बनाए रखने की चुनौती है. भाजपा के लिए यह चुनाव एक लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इन सात सीटों में से केवल एक पर ही भाजपा का कब्जा था. मुख्यमंत्री ने खुद इन सीटों पर प्रचार की कमान संभाली है.

 इन चुनावों में दौसा और रामगढ़ सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि खींवसर, चौरासी, सलूंबर, झुंझुनू और देवली उनियारा में त्रिकोणीय संघर्ष है. दौसा सीट पर भाजपा के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई और कांग्रेस से पायलट परिवार के करीबी उम्मीदवार आमने-सामने हैं. खींवसर में आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं, और चौरासी सीट पर बाप पार्टी का आदिवासी इलाकों में वर्चस्व बचाने का संघर्ष है. इन सात सीटों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए 9 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें केंद्रीय पुलिस बलों की 43 कंपनियां शामिल हैं. 7 सीटों पर 69 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 10 महिलाएं और 59 पुरुष उम्मीदवार हैं.