Rajasthan Bypolls 2024 Meeting: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई, जिसमें टिकट वितरण पर सामूहिक निर्णय लेने पर जोर दिया गया. लोकसभा चुनाव में 11 सीटें हारने के बाद, आगामी उपचुनावों में माइक्रो मैनेजमेंट पर काम करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.
बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, सांसद भागीरथ चौधरी और सांसद राजेंद्र गहलोत शामिल रहे. इसके अलावा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और रक्षा भंडारी ने भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बैठक में हिस्सा लिया.
इसी के साथ ही उपचुनावों को लेकर दिल्ली में आज रात (13 अक्टूबर) एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. बैठक में चुनावी उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है.
हालांकि, अब तक चुनाव आयोग द्वारा इन 7 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन बीजेपी ने अपनी तैयारियां पहले से शुरू कर दी हैं. जिन 7 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से केवल एक सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है, जबकि बाकी 6 सीटों पर कांग्रेस और अन्य पार्टियों का कब्जा है. ऐसे में बीजेपी शेष 6 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है.
3 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है
लोकसभा चुनाव में 5 विधायकों के सांसद बनने और राजगढ़ (अलवर) और सलूंबर के विधायकों के निधन के बाद, इन 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. राजनीतिक परिस्थितियां अब बदली हुई नजर आ रही हैं. कांग्रेस गठबंधन के सहयोगी दल बीएपी और आरएलपी ने अब अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ प्रचार किया, जिससे खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना बढ़ गई है. भारत आदिवासी पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह सलूम्बर और चौरासी सीटों पर किसी से गठबंधन नहीं करेगी.
राजस्थान की इन 7 सीटों पर उपचुनाव होंगे:
- देवली-उनियारा: कांग्रेस विधायक हरीश मीणा सांसद बन चुके हैं.
- दौसा: कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा सांसद बन चुके हैं.
- झुंझुनूं: कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला सांसद बन चुके हैं.
- चौरासी: बीएपी विधायक राजकुमार रोत सांसद बन चुके हैं.
- खींवसर: आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल सांसद बन चुके हैं.
- सलूंबर: बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो चुका है.
- रामगढ़: कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो चुका है.
पढ़ें ये खबरें भी
- 25 November Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- 25 नवंबर महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर को रजत मुकुट के साथ आभूषण और पुष्प अर्पित कर किया दिव्य श्रृंगार
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां