
Rajasthan Cabinet Expansion: जयपुर. राजभवन में शनिवार को होने वाले मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. राजभवन के गेट नंबर 1 से चौराहे तक पार्किंग निषेध. येलो पासधारक की एंट्री एक नंबर गेट से और पार्किंग सीएम हाउस के पास रहेगी. पिंक पास वालों की गेट नंबर 2 से एंट्री. राजभवन चौराहे से मजदूर नगर तिराहा तक प्रवेश निषेध. मीडियाकर्मी गेट नंबर 4 से एंट्री करेंगे.

आमजन के वाहन मेट्रो स्टेशन से सोडाला की तरफ पार्क होंगे. लोगों के वाहनों को पार्किंग स्कूल ग्राउंड, सीएम हाउस के पास खाली जमीन, पानी की टंकी के दोनों तरफ, जैकब रोड, राम नगर से राजभवन तक 1 लेन में कर सकते हैं. मजदूर नगर से राजभवन की तरफ, राम नगर से राजभवन, राम मंदिर से राजभवन, नाटाणियों का चौराहा से सिविल लाइंस फाटक की तरफ आने वाले यातायात को समानान्तर मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक चर्चा यह भी है कि राजस्थान में दो चरण में मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. पहले चरण में 15 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. जिसमें युवा और अनुभवी विधायकों शामिल होंगे. बीजेपी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम रेस में शामिल रहे बाबा बालकनाथ, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ-साथ शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी, संदीप शर्मा, जवाहर सिंह बेदाम, महंत प्रताप पुरी, हरिलाल नागर सहित अन्य मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मां ने पकड़ा पैर, बेटियां बरसाती रही डंडे पे डंडे: औलादों ने ऐसे चुकाया पिता की परवरिश का एहसान कि थम गई सांसें
- भिलाई में ED की टीम पर हमला VIDEO : भूपेश बघेल के घर से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फेंके ईंट-पत्थर, FIR दर्ज करा सकती है जांच एजेंसी
- मुख्यमंत्री साय ने उप निरीक्षक संवर्ग में चयनित 840 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- पुलिस केवल कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सुरक्षा का भी प्रतीक
- चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में युजवेंद्र चहल ने मिस्ट्री गर्ल को किया Kiss ? जानिए Viral Video की क्या है सच्चाई
- राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा पर FIR, कर्नाटक में वन विभाग की जमीन में कब्जा करने का आरोप