Rajasthan CM BhajanLal Sharma: राजस्थान मे मुख्यमंत्री के ऐलान ने सभी को चौंका दिया। वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत, किरोड़ी लाल मीणा, अश्विनी वैष्णव, कैलाश चौधरी सहित पार्टी के कई बड़े नामों का दरकिनार करते हुए भाजपा ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बना दिया। राजस्थान में भाजपा ने सत्ता का ऐसा संतुलन बनाया कि पार्टी के पुराने और दिग्गज नेता भी शांत रह गए।

बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान के नए सीएम के लिए चुना है. मंगलवार की मीटिंग में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा. बता दें कि भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं.

राजस्थान की राजनीति पर गहरी पकड़ रखने वाले चुनावी पंडित भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के कई कारण गिना रहे हैं. लेकिन भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के ये पांच बड़े कारण हैं.

  1. आरएसएस बैकग्राउंड

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा संघ से जुड़े रहे हैं. उनका संघ का बैकग्राउंड सीएम रेस में उन्हें आगे लाने में सबसे सहायक हुआ है.

  1. संगठन का अनुभव

भजनलाल शर्मा लंबे समय से एबीवीपी और भाजपा में सक्रिय रहे हैं. उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव रहा है. कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच तालमेल बैठाने में उन्हें महारथ हासिल है. वे तीन बार संगठन महामंत्री का दायित्व भी निभा चुके हैं.

  1. पीएम मोदी और शाह की मुहर

आरएसएस बैकग्राउंड होने से पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी. मोदी-शाह की मुहर के बाद किसी तरह के विरोध की संभावनाएं समाप्त हो गई.

  1. ओबीसी, आदिवासी के बाद सामान्य जाति का सीएम

छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीएम और मध्य प्रदेश में ओबीसी समुदाय से सीएम बनाने के बाद चर्चा थी कि राजस्थान में सामान्य जाति का सीएम हो सकता है. ऐसे में कई नाम चर्चा में थे, मगर पीएम मोदी और अमित शाह ने ऐन वक्त पर ब्राह्मण समाज के भजनलाल शर्मा का नाम फाइनल कर दिया।

  1. बेदाग छवि, कार्यकर्ताओं को संदेश

भजनलाल शर्मा की छवि साफ, स्वच्छ और बेदाग रही है। उन पर ना कोई आरोप है ना ही उनके नाम पर किसी को भी कोई ऐतराज है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें