Rajasthan CM Delhi Visit: के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार देर शाम दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, मेडिकल एजुकेशन के विस्तार और जन स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही हेल्थ सेक्टर में नवाचार (इनोवेशन) और भविष्य की योजनाओं पर भी गहन चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शर्मा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जेपी नड्डा से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए इस बैठक की जानकारी दी।

लोक मांड गायिका बेगम बतूल को पद्म श्री मिलने पर बधाई
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान की प्रख्यात भजन और लोक मांड गायिका बेगम बतूल को पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई दी। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा बेगम बतूल को कला के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह सम्मान न केवल उनकी कला और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की भी झलक प्रस्तुत करता है।”
शीन काफ निज़ाम को भी पद्म श्री सम्मान पर शुभकामनाएं
सीएम शर्मा ने एक अन्य पोस्ट में राजस्थान के प्रसिद्ध उर्दू शायर, आलोचक और साहित्यविद शीन काफ निजाम को भी पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज शीन काफ निजाम को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान से अलंकृत किए जाने पर हार्दिक बधाई। यह सम्मान उनकी विलक्षण प्रतिभा और साहित्य के प्रति उनके अपार समर्पण का सजीव प्रमाण है।”
पढ़ें ये खबरें
- मदरसों में गूंजेगा सेना का पराक्रम: बच्चे पढ़ेंगे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफलता की कहानी, उत्तराखंड की धामी सरकार का फैसला
- Bihar News: मनोज झा ने सम्राट चौधरी पर बोला हमला, कहा- ‘अगर हमारा शासन जंगल राज था, तो उसके छोटे शेर वही थे’
- Bihar IPS Transfer Breaking: बिहार में 6 आईपीएस अफसरों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
- सुशासन तिहार : दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुंदा पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, PM आवास के हितग्राही चित्रसेन से की मुलाकात, ग्रामीणों से ले रहे योजनाओं का फीडबैक
- ‘मां क्या कुसूर था मेरा!’, 4 दिन की बच्ची को गड्ढे में छोड़ गए परिजन, फिर मजदूरों ने जो देखा रह गए दंग…