रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सपना छत्तीसगढ़ का विकास है. भूपेश सरकार की नरवा, गरवा, घुरुवा अऊ बारी योजना की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी सराहना की है. मैं राजस्थान के प्रत्येक जिले में गौठान योजना को लागू करुंगा. यह बात राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभनपुर ब्लॉक के ग्राम गोबरा नयापारा में आयोजित किसान सम्मेलन में कही.

सम्मेलन में मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे देश में मंदी का प्रभाव है, लेकिन छत्तीसगढ़ इससे अछूता है. सराफा में खरीदी हो रही है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्रोथ है. छत्तीसगढ़ में इस उछाल का कारण सरकार की नीतियां हैं. सरकार ने कर्ज माफी के साथ धान का 2500 रुपए समर्थन मूल्य दिया. रजिस्ट्री की दरों को हमने कम किया, आसान नियम बनाए इसलिए प्रदेश में बेहतर माहौल बना.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने महात्मा गांधी की सोच पर चलकर काम किया. भूजल संरक्षण की दिशा में काम किया जा रहा है. नरवा, गरवा, घुरुआ अरु बारी की योजना में हमने गौठान बनाए और गौपालन की दिशा में काम शुरू किया. गांवों की पुरानी परंपरा को फिर से शुरू किया गया है. सभी गांव वालों को इसके लिए आगे आकर गौठान समिति का हिस्सा बनना होगा.

उन्होंने कहा कि हमने सामाजिक न्याय देने का काम किया. बाबासाहब अंबेडकर की सोच पर चलकर 82 फीसदी आरक्षण दिया. बस्तर सरगुजा में हमने सुपोषण योजना शुरू किया, अब यह पूरे प्रदेश में शुरु होगा. सभी को पीडीएस से चावल मिलेगा. दंतेवाड़ा की जीत पर वहां की जनता को बधाई और धन्यवाद दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोबरा नवापारा को तहसील बनाने की घोषणा की.