भक्त माता कर्मा जयंती पर सीएम भूपेश ने की अवकाश की घोषणा
सुप्रिया पांडेय, रायपुर. महासमुंद दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. सीएम भूपेश ने कहा, राजस्थान इस वक्त कोयले की संकट से जूझ रहा है. कोयले की संकट से उबरने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मुलाकात कर सहायता मांगी थी. जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने चर्चा कर राजस्थान को कोयला देने का आश्वासन दिया था. कोयला उत्खनन की अनुमति प्रक्रिया में है.
आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, पर्यावरण के प्रति और वहां निवास कर रहे आदिवासियों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पूरी प्रक्रिया में नियमों का पालन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार परसा ईस्ट-केते बासेन कोल ब्लॉक में दूसरे चरण के लिए अनुमति मांगी जा रही है.
सीएम भूपेश ने कहा, जितने भी विभागों में काम हुआ है, उसका अलग निरीक्षण करेंगे, आम जनता और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात होगी, संगठन और सामाजिक संगठन के लोगों से भी मुलाकात होगी. इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक भी आयोजित करेंगे ताकि काम की समीक्षा हो सके.
आगे उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता को लेकर कहा कि, कांग्रेस ने 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन 12 लाख सदस्य बन गए हैं. जो पार्टी के लिए अच्छी बात है.साथ ही सीएम भूपेश ने नक्सल मामले में कहा कि नक्सली अपने अस्तित्व की अंतिम की लड़ाई लड़ रहे हैं.
वहीं हाल ही जारी नेशनल हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट को लेकर सीएम ने कहा कि, इसका अध्ययन करके ही कुछ कह पाएंगे. साथ ही मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर भी मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, लोग कयास लगाते रहते हैं.
वहीं भक्त माता कर्मा जयंती सप्ताह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और सांसद सुनील सोनी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल कर्मा ऑडिटोरियम का भूमि पूजन और राम कथा कार्यक्रम में पहुंचे. सीएम भूपेश ने लोगों को संबोधित करते हुए कर्मा जयंती पर अवकाश की घोषणा की है.
भक्त माता कर्मा जयंती को लेकर सीएम भूपेश ने कहा समाज के पदाधिकारी बढ़ चढ़कर इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ शासन ने कर्मा जयंती पर अवकाश घोषित किया है, भक्त माता कर्मा के प्रति हमारी श्रद्धा और विश्वास है. लगातार इस भीषण गर्मी में भी माताएं बहने गर्मी में कलश यात्रा निकाल रही हैं, धार्मिक आयोजन किया जा रहा है. संगठन को मजबूती देने का काम भक्त माता कर्मा ने किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें