Rajasthan Congress First List: राजस्थान में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इस वक्त हर किसी का ध्यान केवल कांग्रेस की पहली लिस्ट पर है। बता दें कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता दिल्ली रवाना हो रहे हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के नेता स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल हो सकते हैं।
यह बैठक गौरव गोगोई की अध्यक्षता में होने जा रही है। इस बैठक में सीएम के अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधायक सचिन पायलट भी शमिल होंगे। सर्वसम्मति से प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जाएंगे।
14 अक्टूबर को भी दिल्ली में बैठक हुई थी, जिसमें उम्मीदवारों के 3000 आवेदनों में से 70 नामों पर सहमति बनी थी। इन नामों पर आज चर्चा होगी बाद में जो फाइनल नाम होंगे उसे हाईकमान के पास भेजा जाएगा। 18 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उन नामों पर मुहर लग जाएगी। यानी 18 अक्टूबर के बाद कभी भी कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है।
जानें पहली लिस्ट के संभावित नाम
पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की पहली लिस्ट में अशोक गहलोत, डॉ. सीपी जोशी, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, साले मोहम्मद, मनोज मेघवाल, महेंद्र चौधरी, डॉ राजकुमार शर्मा, रघु शर्मा, प्रसादी लाल मीणा, हरीश चौधरी, अर्जुन बामनिया, रामलाल जाट, सुखराम बिश्नोई, प्रमोद जैन भाया, गोविंद मेघवाल और चेतन डुडी जैसे नेताओं के नामों का ऐलान संभव है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- योगी मंत्रिमंडल के कुंभ स्नान पर अखिलेश का तंज, सोशल मीडिया पर लिखा- जो भी ‘संगम तट’ जाए उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करूणा उपजाए’
- Lalluram. com के स्टिंग का असर : खाद्य अधिकारी एहसान तिग्गा सस्पेंड, रिश्वत लेते खोली थी पोल
- राजधानी में VHP ने करवाया हनुमान चालीसा का पाठ: महामंडलेश्वर ने कहा- हिन्दू धर्म की शक्ति और भक्ति का जागरण
- अररिया पहुंची सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, मुख्यमंत्री ने जिले वासियों को दी 304 करोड़ 66 लाख की सौगात
- India vs England: 7 विकेट से टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, अर्शदीप सिंह ने बना डाला ये महारिकॉर्ड