Rajasthan Congress Manifesto 2023: कांग्रेस ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है।
राजस्थान में दोबारा सरकार बनने पर कांग्रेस ने जाति आधारित गणना का वादा किया है। साथ ही चार लाख सरकारी नौकरी, 10 लाख नए रोजगार और किसानों को दो लाख तक का ब्याज मुक्त कर्ज का भी वादा किया है। साथ ही MSP के लिए कानून बनाने और राजस्थान में 400 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। साथ ही कांग्रेस ने चिरंजीवी सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का वादा किया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के घोषणा पत्र पर कहा कि जिस तरह से हमने आर्थिक रूप से राजस्थान की स्थिति को संभाला है, उससे राज्य के लोगों को गर्व होगा। पांच साल की आर्थिक हालातों की बात करें तो राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय 46.48 प्रतिशत बढ़ी है। जब बीजेपी की सरकार थी, तब प्रति व्यक्ति आय में हम देश में 30वें स्थान पर थे और अब हम 12वें स्थान पर आ गए हैं। 2020-21 में राज्य की जीडीपी 19.50 तक पहुंच गई, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पार्टी के घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए कहा कि ये एक अच्छा घोषणा पत्र है। कांग्रेस ने सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। मुझे लगता है कांग्रेस राजस्थान में बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: नेता प्रतिपक्ष का CM को अल्टीमेटम, BPSC की 70वीं परीक्षा के अभ्यर्थियों के समस्या का करें समाधान
- शादी में डीजे पर डांस विवाद बना जानलेवाः चाकू मारकर युवक की कर दी हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
- प्रियंका गांधी की अमित शाह से मुलाकात, बोलीं- वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए PM ने कुछ नहीं किया, आप उनकी मदद करें- Priyanka Gandhi Meets Amit Shah
- युवक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने मारपीट: MP युवा कांग्रेस प्रवक्ता अमित निष्कासित, जांच समिति भी बनी
- CG Morning News: सीएम साय रहेंगे दिल्ली दौरे पर, प्रदेश में 9 ट्रेनें रद्द, कांग्रेस ‘धान खरीदी चलो’ अभियान पर करेगी प्रेस वार्ता…