Rajasthan Corona: राजस्थान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश के 11 जिलों में कोरोना के मामले मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा राजधानी जायपुर में 20 एक्टिव केस मिले हैं। जबकि 31 दिसंबर को यहां 3 नए मामले दर्ज किये गए। पूरे प्रदेश में 31 दिसंबर को दो जिलों से मामले आए हैं जिसमें अलवर भी शामिल है।
राजस्थान में 31 जनवरी को कुल 37 कोरोना के एक्टिव केस हैं। विभाग द्वारा जारी किये गए बुलेटिन के अनुसार, 31 दिसंबर को कुल 10 मरीज रिकवर हुए हैं। वहीं कुल 4 नए मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं राजधानी जयपुर में 3 मामले दर्ज किये गए हैं। जबकि अलवर में 1 मामले दर्ज किये गए हैं।
राजस्थान के 11 जिलों में कोरोना के मामले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 20 एक्टिव मामले हैं। इसके अलावा उदयपुर में 2, सिकर में 2, नागौर में 2, झुंझनु में 2, जालावाड़ में 2, अलवर में 2, अजमेर में 1, भरतपुर में 1, बिकानेर में 1 और करौली में 1 एक्टिव मामले हैं।
राजस्थान में 31 जनवरी को 912 कोरोना को लेकर सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 4 मामले दर्ज हुए हैं। इसी के साथ रविवार को 10 मरीज रिकवर या डिस्चार्ज किये गए हैं। फिलहाल पूरे प्रदेश में कोरोना के 37 एक्टिव मामले हैं।
कोरोना काल से अब तक राजस्थान में 1326530 केस दर्ज हुए हैं। जिसमें से 1316756 रिकवर हुए हैं वहीं 9737 मौत भी हुई हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हादसा : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी डबल बस में लगी आग, इस वजह से हुई दुर्घटना
- ‘भाजपा हमेशा के लिए खत्म होने वाली है’… प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग को अखिलेश यादव ने बताया जायज, सरकार पर हमला करते हुए दे डाली ये चेतावनी…
- CM धामी ने गैरसैंण में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों से मुलाकात कर लिया फीडबैक
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया नया टी20 विश्व रिकॉर्ड…
- MP छोड़ UP से डीजल खरीदेगा ग्वालियर नगर निगम: फैसले पर भड़की सियासी आग, विपक्ष बोला- एमपी से अनुदान और खजाना यूपी का भर रहे