Rajasthan News: प्रदेश में कफ सिरप से जुड़ी संदिग्ध मौतों के मामले पर शनिवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मीडिया से मुखातिब हुए। वह सर्किट हाउस, जोधपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, लेकिन पत्रकारों के सवालों पर नाराज़ होकर बीच में ही उठकर चले गए। इससे मामला और सुर्खियों में आ गया।

मंत्री खींवसर ने शुरुआत में कहा कि राजस्थान में कफ सिरप से किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही जांच समिति गठित की गई थी, और रिपोर्ट में दवा से मौत होने की बात सामने नहीं आई। उनके मुताबिक, सरकार ने अब दूसरी बार भी जांच कमेटी बनाई है ताकि किसी भी संदेह को दूर किया जा सके।
हालांकि जब पत्रकारों ने सवाल किया कि केंद्र सरकार ने कुछ घंटे पहले ही इसी कफ सिरप के फार्मूले को बैन कर दिया है, तो मंत्री खुद अपने साथ मौजूद अधिकारियों से जानकारी लेते नजर आए। इसके बाद उन्होंने बातचीत बीच में ही रोक दी और प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए।
खींवसर ने दावा किया, “मौतें कफ सिरप लेने से नहीं हुई हैं। फार्मूले की वैज्ञानिक जांच करवाई गई है, और रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं की और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब जबकि केंद्र ने फार्मूला बैन किया है, राजस्थान सरकार भी अपनी जांच करवाएगी। खींवसर ने कहा, अगर किसी अस्पताल में यह दवा अब भी लिखी जा रही है, तो ऐसी जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- 26 लाख के लालच में पति ने रची पत्नी की हत्या की साजिश, दोस्त के साथ मिलकर मर्डर, दोनों गिरफ्तार
- सट्टा लगाओ, तीन गुना पैसा पाओ: ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,16 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और बड़ी संख्या में सिम कार्ड जब्त
- केंद्र सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, एक ही अकाउंट में मिलेंगी इंश्योरेंस और सस्ते लोन की सुविधाएं
- IGNTU अमरकंटक में असम के छात्र पर जानलेवा हमला: घटना के विरोध में जमकर मचा बवाल, 5 छात्र निष्कासित, कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र
- युवक की मौत से भभुआ में बवाल, परिजनों ने एकता चौक जाम कर की कार्रवाई की मांग

