Rajasthan News: प्रदेश में कफ सिरप से जुड़ी संदिग्ध मौतों के मामले पर शनिवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मीडिया से मुखातिब हुए। वह सर्किट हाउस, जोधपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, लेकिन पत्रकारों के सवालों पर नाराज़ होकर बीच में ही उठकर चले गए। इससे मामला और सुर्खियों में आ गया।

मंत्री खींवसर ने शुरुआत में कहा कि राजस्थान में कफ सिरप से किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही जांच समिति गठित की गई थी, और रिपोर्ट में दवा से मौत होने की बात सामने नहीं आई। उनके मुताबिक, सरकार ने अब दूसरी बार भी जांच कमेटी बनाई है ताकि किसी भी संदेह को दूर किया जा सके।
हालांकि जब पत्रकारों ने सवाल किया कि केंद्र सरकार ने कुछ घंटे पहले ही इसी कफ सिरप के फार्मूले को बैन कर दिया है, तो मंत्री खुद अपने साथ मौजूद अधिकारियों से जानकारी लेते नजर आए। इसके बाद उन्होंने बातचीत बीच में ही रोक दी और प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए।
खींवसर ने दावा किया, “मौतें कफ सिरप लेने से नहीं हुई हैं। फार्मूले की वैज्ञानिक जांच करवाई गई है, और रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं की और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब जबकि केंद्र ने फार्मूला बैन किया है, राजस्थान सरकार भी अपनी जांच करवाएगी। खींवसर ने कहा, अगर किसी अस्पताल में यह दवा अब भी लिखी जा रही है, तो ऐसी जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार में आचार संहिता का प्रत्याशी कर रहे उल्लंघन, अमरपुर में बिना अनुमति सभा करने पर महागठबंधन उम्मीदवार की बढ़ सकती है मुश्किलें, प्रशासन ने दर्ज की FIR
- धूमधाम से मनाया जाएगा मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस: भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा तीन दिवसीय भव्य समारोह, नवाचारों का शुभारंभ
- मंगेतर के साथ जा रही युवती से दुष्कर्म: मारपीट कर सुनसान जगह ले जाकर बनाया हवस का शिकार, 4 नाबालिग साथी भी थे मौजूद, तलाश में पुलिस में पुलिस की कई टीमें रवाना
- अमेरिका में पकड़ा गया लॉरेंस गैंग का शातिर बदमाश जग्गा, विदेश में रहकर राजस्थान में मांगता था फिरौती
- PM मोदी का उत्तराखंड दौरा: आयुक्त गढ़वाल और अपर सचिव मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण
