Rajasthan News: प्रदेश में कफ सिरप से जुड़ी संदिग्ध मौतों के मामले पर शनिवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मीडिया से मुखातिब हुए। वह सर्किट हाउस, जोधपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, लेकिन पत्रकारों के सवालों पर नाराज़ होकर बीच में ही उठकर चले गए। इससे मामला और सुर्खियों में आ गया।

मंत्री खींवसर ने शुरुआत में कहा कि राजस्थान में कफ सिरप से किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही जांच समिति गठित की गई थी, और रिपोर्ट में दवा से मौत होने की बात सामने नहीं आई। उनके मुताबिक, सरकार ने अब दूसरी बार भी जांच कमेटी बनाई है ताकि किसी भी संदेह को दूर किया जा सके।
हालांकि जब पत्रकारों ने सवाल किया कि केंद्र सरकार ने कुछ घंटे पहले ही इसी कफ सिरप के फार्मूले को बैन कर दिया है, तो मंत्री खुद अपने साथ मौजूद अधिकारियों से जानकारी लेते नजर आए। इसके बाद उन्होंने बातचीत बीच में ही रोक दी और प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए।
खींवसर ने दावा किया, “मौतें कफ सिरप लेने से नहीं हुई हैं। फार्मूले की वैज्ञानिक जांच करवाई गई है, और रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं की और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब जबकि केंद्र ने फार्मूला बैन किया है, राजस्थान सरकार भी अपनी जांच करवाएगी। खींवसर ने कहा, अगर किसी अस्पताल में यह दवा अब भी लिखी जा रही है, तो ऐसी जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन
- इमरान खान की बहनों को कैमिकल की पानी से नहलायाः हाड़ कंपाने वाली ठंड में आधी रात किया जुल्म, पूर्व पीएम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई दिनों से जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं उनके समर्थक
- मुजफ्फरपुर में पिता ने अपने 3 बच्चियों के साथ लगाई थी फांसी, चार की मौत के बाद विपक्ष ने खड़े किए सवाल, तेजस्वी यादव बोले – आर्थिक तंगी और भूखमरी से परेशान परिवार ने उठाया यह कदम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी, दिल्ली में अवैध दवाओं के कारोबार पर सरकार का शिकंजा, CM रेखा गुप्ता ने सुनहरी नाले की डीसिल्टिंग का लिया जायजा, दिल्ली-NCR में प्रदूषण से स्वास्थ्य संकट, दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, चार युवकों की मौत


