Rajasthan Crime News: नवलगढ़. कस्बे के गणेश मार्केट में कपडे की दुकान चलने वाले व्यापारी से 1.14 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. व्यापारी संजय कुमार तेतरवाल ने बताया कि उसके पास करीब 15 दिन पहले एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड आया था. जिसे उसने चालू नहीं किया था.
सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक उसके पास मोबाईल से 4 बार फोन आया. पहले 3 बार तो फोन नहीं उठाया लेकिन चौथी बार आई कॉल उठाई तो सामने से कहा कि एसबीआई बैंक से बोल रहा हूं आपने क्रेडिट कार्ड चालू क्यों नहीं करवाया संजय कुमार ने कहा कि मैं क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहता हूं.
इस पर ठग ने कहा कि आपके मोबाईल पर लिंक भेजा है उसे खोलो. संजय ने लिंक खोला तो उसमें उसके क्रेडिट कार्ड के अंतिम 4 अंक मिले. इस कारण उसने विश्वास कर लिया. फिर उसने झांसे में लेकर संजय के मोबाइल में एक एप डाउनलोड करवा दिया व दो बार में जीरो जीरो कोड डलवाया कोड डालते ही संजय का मोबाईल सामने से फोन करने वाला ठग चलाने लगा. फिर संजय के बडौदा बैंक के खाते से 78925 व 3 हजार तथा संजय की पत्नी सुमन के एसबीआई बैंक खाते से 32865 रूपए उड़ा दिए.
खाते से रूपए निकल जाने के बैंकों के मैसेज आए तब संजय को ठगी हो जाने का पता चला. इसके बाद उसने नवलगढ़ पुलिस थाने में शिकायत की तथा तुरंत बैंकों में संपर्क कर खाते लॉक करवा दिए. संजय कुमार ने इस मामले में साइबर क्राइम में भी शिकायत दर्ज करवाई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जीवाजी यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा: EOW में FIR के बाद उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, शिवशक्ति महाविद्यालय की मान्यता रद्द
- पनबस कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर… पंजाब सरकार ने की सैलरी में बढ़ोतरी
- BPSC छात्रों को बीच भंवर में छोड़…बिहार को सुधारने निकले प्रशांत किशोर, आमरण अनशन खत्म कर आज से की सत्याग्रह की शुरुआत
- Vivah Shubh Muhurat 2025: आज से शुरू मांगलिक कार्य, इस साल ये होंगे लग्न के शुभ मुहूर्त….
- Mahakumbh 2025 में स्कूली बच्चों को मंच देगी योगी सरकार, 600 से ज्यादा विद्यार्थियों को 9 विधाओं में दिया जा रहा प्रशिक्षण