Rajasthan Crime News: जोधपुर. उदयमंदिर थानान्तर्गत आनंद सिनेमा के पास एक होटल में क्रिप्टो करंसी की बिटकॉइन बेचने का लालच देकर एक युवक से 15 लाख रुपए ऐंठ लिए गए. तीन महीने बाद भी बिटकॉइन नहीं मिली. उलटा जान से मारने की धमकियां मिलने पर पीड़ित ने ठगी का मामला दर्ज कराया.
पुलिस के अनुसार सांगरिया में राधा कृष्ण विहार निवासी राकेश कड़वा पुत्र हीराराम जाट ने संजय, साजिद व फरीदाबाद निवासी भरत भूषण और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि बिटकॉइन खरीदने के लिए राकेश का सम्पर्क संजय व साजिद से हुआ था. तब दोनों ने भरत भूषण पुत्र हरीशचन्द्र को जोधपुर भेजा था. आनंद सिनेमा के पास होटल में दोनों पक्षों की बातचीत हुई. बिटकॉइन खरीदने के झांसे में आए राकेश ने गत 24 मार्च को सलाम, संजय, साजिद व भरत भूषण के बैंक खातों में 15 लाख रुपए जमा करवा दिए थे.
इसके बाद बिटकॉइन देने की बजाय आरोपी भागने लगे थे. पीड़ित ने भरत भूषण को पकड़ा तो उसने 15 लाख रुपए संजय व साजिद से वापस करने की बात कही. इसके लिए वह अलग अलग समय देने लगा. पीड़ित ने आरोपियों के परिवार से सम्पर्क किया तो वे रुपए लौटाने का झूठा आश्वासन देने लगे, लेकिन राशि नहीं लौटाई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- साल की पहली एकादशी आज : इन उपायों से संतान, करियर और धन लाभ के साथ मिलेगी सुख-समृद्धि …
- राजस्व मंत्री ने मंच से कहाः तहसीलदार को जिले से भगा देंगे, रिश्वत मांग रही थी इसलिए अभी केवल हटाया है
- CM डॉ मोहन ने धान उपार्जन कार्य की ली जानकारी: किसानों की उपार्जित धान की राशि समय पर देने के निर्देश, 23 जनवरी तक होगी खरीदी
- Bihar News: आज होगी नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले!
- CM योगी के प्रयागराज दौरे का दूसरा दिन : आकाशवाणी चैनल का किया शुभारंभ, एसआरएन अस्पताल और ऐरावत घाट का करेंगे निरीक्षण