Rajasthan Crime News: जयपुर. अशोक नगर थाने में एयू बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी कर 32 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि एयू बैंक के मैनेजर गौरव डीगरा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।

रिपोर्ट में बताया कि भगवानदास रोड स्थित एक्सिस मॉल में एयू बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर हिमांशु पारीक ने बैंक की ग्राहक सरिता ओसवाल से एफडी करवाने के नाम पर 32 लाख रुपए की ठगी कर ली। ग्राहक सरिता ओसवाल ने दो एफडी खुद और दो एफडी अपनी बेटी देवाक्षी के नाम से गत वर्ष में करवाई थी। कुल 32 लाख की चारों एफडी के फर्जी दस्तावेज बनाकर आरोपी ने ग्राहक को दे दिए।

एक एफडी पूरी होने पर ग्राहक सरिता बैंक शाखा में रकम लेने पहुंची तब फर्जीवाड़े का पता चला। झोटवाड़ा स्थित निवारू रोड निवासी आरोपी हिमांशु को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने ग्राहक को फर्जी दस्तावेज देकर उसकी एफडी की रकम को सट्टे में हारना बताया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें