Rajasthan Crime News: जयपुर. अशोक नगर थाने में एयू बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी कर 32 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि एयू बैंक के मैनेजर गौरव डीगरा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।
रिपोर्ट में बताया कि भगवानदास रोड स्थित एक्सिस मॉल में एयू बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर हिमांशु पारीक ने बैंक की ग्राहक सरिता ओसवाल से एफडी करवाने के नाम पर 32 लाख रुपए की ठगी कर ली। ग्राहक सरिता ओसवाल ने दो एफडी खुद और दो एफडी अपनी बेटी देवाक्षी के नाम से गत वर्ष में करवाई थी। कुल 32 लाख की चारों एफडी के फर्जी दस्तावेज बनाकर आरोपी ने ग्राहक को दे दिए।
एक एफडी पूरी होने पर ग्राहक सरिता बैंक शाखा में रकम लेने पहुंची तब फर्जीवाड़े का पता चला। झोटवाड़ा स्थित निवारू रोड निवासी आरोपी हिमांशु को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने ग्राहक को फर्जी दस्तावेज देकर उसकी एफडी की रकम को सट्टे में हारना बताया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Legends 90 League 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
- चाय के चक्कर में चली गई जिंदगी! दोस्तों के साथ गया था युवक, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
- Harda News: 3 दिन से छात्रावास में सप्लाई नहीं हुई बिजली, परेशान छात्राओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात
- दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर, महिला कांग्रेस पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, नेता ने कहा था- ‘प्रियंका गांधी के गाल…’
- अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी सम्मेलन : प्रदेश के गांवों को गोद लेने में प्रवासियों की रुचि, ग्राम विकास की ओर है सबका ध्यान