Rajasthan Crime News: जोधपुर. बनाड़ थानांतर्गत सारण नगर में दस दुकान के पास मकान में कमठा कारीगर का एक कॉल गर्ल के साथ अश्लील वीडियो बना लिया गया और वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगे गए. पीड़ित थाने पहुंचा. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने मीडिया को बताया कि मूलत: बावड़ी तहसील के लूणावास हाल माता का थान निवासी कमठा कारीगर को गत 16 मई की सुबह 11 बजे गांव के मनीष जाट ने दिनेश से मिलने के लिए सारण नगर में दस दुकान के पास मकान में बुलाया. वह कमरे में पहुंचा तो एक युवती मिली. दिनेश कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर बाहर चला गया था. पीछे युवती ने अश्लील हरकतें शुरू कर दी. कमठा कारीगर के कपड़े उतार दिए और अश्लील वीडियो बना लिया. जेब से दो हजार रुपए भी निकाल लिए थे.
वह वहां से भागकर अपनी साइट पर पहुंचा, जहां दिनेश ने कॉल कर रातानाडा बुलाया था. वह मनीष के साथ रातानाडा पहुंचा तो दिनेश ने उसे युवती के साथ वाला अश्लील वीडियो दिखाकर डराया धमकाया. वीडियो वायरल न करने के बदले शाम 7 बजे तक पांच लाख रुपए मांगे थे. आरोपी दिनेश ने शाम पांच बजे कॉल किया तो कारीगर ने रुपए न होने की असमर्थता जताई. तब आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख रुपए मांगे थे.
वह घर चला गया और फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर गंगाणी निवासी मनीष पुत्र मानाराम जाट व महेन्द्र कुमार पुत्र मुल्तानराम जाट और मूलत: लूणावास हाल सेठ सांवरिया कॉलोनी निवासी मनीष पुत्र जैताराम जाट को गिरफ्तार किया.
कॉल गर्ल की आड़ में रुपए ऐंठने की थी साजिश
पुलिस का कहना है कि गंगाणी का मनीष पूरे मामले का मास्टर माइण्ड है. उसी ने रुपए ऐंठने के लिए साजिश रची थी. इसके लिए कॉल गर्ल को कमरे में लाया गया था. उससे मिलने के बहाने कमठा कारीगर को कमरे में बुलाकर अश्लील वीडियो बनाया गया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…