
Rajasthan Crime News: अलवर की पुलिस ने एक वकील के डीमेट बैंक खाते से फर्जीवाड़ा कर विभिन्न कंपनियों के करीब 40 लाख रुपये के शेयर बेचकर पैसे हड़पने वाले रैली केयर कंपनी के ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। वहीं अभी इस मामले में कंपनी के प्रबंधन सहित चार मुख्य आरोपी फरार हैं।

बता दें कि अलवर शहर की काला कुआं कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता हेमराज गुप्ता ने 31 दिसंबर 2021 को कोतवाली थाना पुलिस में एक एफआईआर दर्ज करवाई। शिकायत में कहा कि रैली केयर कंपनी के प्रबंध निदेशक डायरेक्टर रैली केयर कंपनी के ऑफिस में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर सहित सभी लोगों ने उनके व उनकी पत्नी विशाखा के डीमेट बैंक खाते का पासवर्ड लेकर उनके खाते में मौजूद 40 लाख रुपए के शेयर बेच दिए। साथ ही कंपनी के लोगों ने उनके पैसों को हड़प लिया। इस संबंध में हेमराज गुप्ता ने कंपनी के प्रबंधन को से बातचीत की। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी व पैसे देने से मना कर दिया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रैली केयर कंपनी के अलवर ऑफिस में कार्यरत ऑपरेटर कमल नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मामले में जल्द ही कंपनी के अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हमारी भी सुनिए सरकार : इंद्रावती में पानी की कमी, फसल की सिंचाई नहीं होने से बस्तर के किसान परेशान, कहा- पानी दो या कर्ज माफ कर दीजिए…
- Project Mulberry: सेहत का ख्याल रखेगा Apple का ‘वर्चुअल डॉक्टर’, मिलेंगे कई नए AI हेल्थ फीचर्स…
- महाराष्ट्र सरकार ने दी ईदी, फडणवीस कैबिनेट ने नागपुर हज हाउस को आवंटित किए इतने करोड़ रुपये
- मातम में बदली ईद की खुशियां: घूमने निकले 4 दोस्तों की हाइवा से टक्कर, सड़क पर बिछी लाशें
- CM योगी का बरेली दौरा कल : 932 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात, देखें दौरे का पूरा शेड्यूल