Rajasthan Crime News: अलवर की पुलिस ने एक वकील के डीमेट बैंक खाते से फर्जीवाड़ा कर विभिन्न कंपनियों के करीब 40 लाख रुपये के शेयर बेचकर पैसे हड़पने वाले रैली केयर कंपनी के ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। वहीं अभी इस मामले में कंपनी के प्रबंधन सहित चार मुख्य आरोपी फरार हैं।
बता दें कि अलवर शहर की काला कुआं कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता हेमराज गुप्ता ने 31 दिसंबर 2021 को कोतवाली थाना पुलिस में एक एफआईआर दर्ज करवाई। शिकायत में कहा कि रैली केयर कंपनी के प्रबंध निदेशक डायरेक्टर रैली केयर कंपनी के ऑफिस में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर सहित सभी लोगों ने उनके व उनकी पत्नी विशाखा के डीमेट बैंक खाते का पासवर्ड लेकर उनके खाते में मौजूद 40 लाख रुपए के शेयर बेच दिए। साथ ही कंपनी के लोगों ने उनके पैसों को हड़प लिया। इस संबंध में हेमराज गुप्ता ने कंपनी के प्रबंधन को से बातचीत की। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी व पैसे देने से मना कर दिया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रैली केयर कंपनी के अलवर ऑफिस में कार्यरत ऑपरेटर कमल नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मामले में जल्द ही कंपनी के अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई