Rajasthan Crime News: अलवर की पुलिस ने एक वकील के डीमेट बैंक खाते से फर्जीवाड़ा कर विभिन्न कंपनियों के करीब 40 लाख रुपये के शेयर बेचकर पैसे हड़पने वाले रैली केयर कंपनी के ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। वहीं अभी इस मामले में कंपनी के प्रबंधन सहित चार मुख्य आरोपी फरार हैं।
बता दें कि अलवर शहर की काला कुआं कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता हेमराज गुप्ता ने 31 दिसंबर 2021 को कोतवाली थाना पुलिस में एक एफआईआर दर्ज करवाई। शिकायत में कहा कि रैली केयर कंपनी के प्रबंध निदेशक डायरेक्टर रैली केयर कंपनी के ऑफिस में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर सहित सभी लोगों ने उनके व उनकी पत्नी विशाखा के डीमेट बैंक खाते का पासवर्ड लेकर उनके खाते में मौजूद 40 लाख रुपए के शेयर बेच दिए। साथ ही कंपनी के लोगों ने उनके पैसों को हड़प लिया। इस संबंध में हेमराज गुप्ता ने कंपनी के प्रबंधन को से बातचीत की। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी व पैसे देने से मना कर दिया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रैली केयर कंपनी के अलवर ऑफिस में कार्यरत ऑपरेटर कमल नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मामले में जल्द ही कंपनी के अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Legends 90 League 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
- चाय के चक्कर में चली गई जिंदगी! दोस्तों के साथ गया था युवक, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
- Harda News: 3 दिन से छात्रावास में सप्लाई नहीं हुई बिजली, परेशान छात्राओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात
- दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर, महिला कांग्रेस पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, नेता ने कहा था- ‘प्रियंका गांधी के गाल…’
- अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी सम्मेलन : प्रदेश के गांवों को गोद लेने में प्रवासियों की रुचि, ग्राम विकास की ओर है सबका ध्यान