Rajasthan Crime News: आगोलाई. बालेसर थानातंर्गत आगोलाई पुलिस हल्के के बासनी मनणा गांव में सोमवार को फरार वांटेड आरोपी के न्यायालय से जारी समन वारंट तालीम करवाने गए पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी व उसके परिवारजनों ने मारपीट कर न्यायालय से जारी समन वारंट फाड़ने का मामला बालेसर थाने में दर्ज हुआ हैं.
आगोलाई पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रूगाराम ने बताया कि कांस्टेबल चुतराराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि न्यायालय से जारी समन वांरट तालीम करवाने कांस्टेबल पपूराम के साथ सोमवार को गाजणावास पंचायत के बासनी मनणा गांव जा रहे थे . इसी दौरान रास्ते में आरोपी मुनाराम पुत्र माणकराम सुथार को देखा तो उसको रूकने का इशारा किया तो वहां से भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने दौड़कर पीछा करते हुए आरोपी मुनाराम को पकड़ा तो उसके परिवारवाले भाग कर मौके पर आए तथा सभी मिलकर ने उनके साथ मारपीट करते हुए न्यायालय के समन वारंट फाड़कर फेंक दिए तथा आरोपी मुनाराम को भगा दिया.
सूचना पर मौके पर जाब्ते के साथ पहुंची पुलिस ने लालाराम पुत्र मांगीलाल, राणी पत्नी मुनाराम, गोदावरी पत्नी माणकराम, सोहनलाल पुत्र बुधाराम, खेताराम पुत्र बुधाराम, मोहनराम पुत्र माणकराम व पर्बतराम पुत्र कालूराम सुथार निवासी मनणा बासनी को राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, सरकारी न्यायालय दस्तावेज को फाड़ कर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा .
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ताजनगरी पहुंची भूटान की महारानी, की फतेहपुर सीकरी की सैर, स्मारक देखा तो निहारती ही रह गईं
- इन महिलाओं को 25 हजार रुपये दे रही है नीतीश सरकार, जानें किन्हें और कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
- छत्तीसगढ़ की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने जताया दुःख : कहा– पिता को दफनाने लेना पड़ रहा कोर्ट का सहारा, 7 जनवरी से मुर्दाघर में है लाश
- पप्पू यादव को बड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता ब्रज किशोर यादव ने थामा राजद का हाथ और मजबूत हुआ RJD का कुनबा
- Donald Trump 2.0: अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट बने डोनाल्ड ट्रंप, दूसरी बार ली राष्ट्रपति पद की शपथ