Rajasthan Crime News: आगोलाई. बालेसर थानातंर्गत आगोलाई पुलिस हल्के के बासनी मनणा गांव में सोमवार को फरार वांटेड आरोपी के न्यायालय से जारी समन वारंट तालीम करवाने गए पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी व उसके परिवारजनों ने मारपीट कर न्यायालय से जारी समन वारंट फाड़ने का मामला बालेसर थाने में दर्ज हुआ हैं.
आगोलाई पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रूगाराम ने बताया कि कांस्टेबल चुतराराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि न्यायालय से जारी समन वांरट तालीम करवाने कांस्टेबल पपूराम के साथ सोमवार को गाजणावास पंचायत के बासनी मनणा गांव जा रहे थे . इसी दौरान रास्ते में आरोपी मुनाराम पुत्र माणकराम सुथार को देखा तो उसको रूकने का इशारा किया तो वहां से भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने दौड़कर पीछा करते हुए आरोपी मुनाराम को पकड़ा तो उसके परिवारवाले भाग कर मौके पर आए तथा सभी मिलकर ने उनके साथ मारपीट करते हुए न्यायालय के समन वारंट फाड़कर फेंक दिए तथा आरोपी मुनाराम को भगा दिया.
सूचना पर मौके पर जाब्ते के साथ पहुंची पुलिस ने लालाराम पुत्र मांगीलाल, राणी पत्नी मुनाराम, गोदावरी पत्नी माणकराम, सोहनलाल पुत्र बुधाराम, खेताराम पुत्र बुधाराम, मोहनराम पुत्र माणकराम व पर्बतराम पुत्र कालूराम सुथार निवासी मनणा बासनी को राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, सरकारी न्यायालय दस्तावेज को फाड़ कर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा .
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Jharkhand Election Voting Percentage: झारखंड में बढ़ा मतदान प्रतिशत; सुबह 11 बजे तक 29.31%, खूंटी अव्वल
- ‘पीएम मोदी बताएं कि आपके अब्बा ने कितने बच्चे…’ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी-अमित शाह पर दिया विवादित बयान
- केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने जशपुर को दी बड़ी सौगात, CM साय की मांग पर की स्पोर्ट्स स्टेडियम की घोषणा…
- दिल्ली में गैंगस्टर्स पर एक्शन: लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, नीरज बवानिया समेत अन्य के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी
- Today Gold Price In CG : आज क्या है 24 कैरेट सोने का दाम, खरीदने से पहले जान लें ताजा भाव …