Rajasthan Crime News: फैक्ट्री अकाउंटेंट निकला 14 लाख की लूट का मास्टरमाइंड, 10 दिन तक करता रहा रेकीराजस्थान के जोधपुर में बासनी क्षेत्र में हुई 14.69 लाख रुपये की लूट का खुलासा महज कुछ घंटों में हो गया। पुलिस जांच में पता चला कि इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि फैक्ट्री का अकाउंटेंट ही था।

बासनी थानाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फैक्ट्री सुपरवाइजर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लूट की पूरी रकम के साथ वारदात में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली।
मुनीम को सौंपे थे 14 लाख रुपये
डीसीपी वेस्ट, राजर्षि राज वर्मा के अनुसार, चैनसुख सुथार नामक कारोबारी ने अपनी निजी फैक्ट्री के मुनीम राजेंद्र सिंह को 18 फरवरी को 14,69,000 रुपये दिए थे। ये रकम उनकी बचत से थी, जिसे उन्होंने भविष्य में भूखंड खरीदने के लिए रखा था। उन्होंने मुनीम से कहा कि जब भी जरूरत होगी, वह रकम वापस मंगवा लेंगे।
रास्ते में हुई लूट
बुधवार सुबह चैनसुख सुथार ने राजेंद्र सिंह को फोन कर पैसे लेकर फैक्ट्री आने को कहा। राजेंद्र सिंह तनावड़ा फांटा से फैक्ट्री की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में काले रंग की बुलेट पर हेलमेट पहने दो बदमाश आए। पीछे बैठे व्यक्ति ने लकड़ी के डंडे से वार कर मुनीम की बाइक के हैंडल से पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।
डीसीपी ने बनाई स्पेशल टीम
लूट की खबर मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निशांत भारद्वाज और एसीपी छवि शर्मा के सुपरविजन में बासनी थानाधिकारी नितिन दवे के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।
अकाउंटेंट निकला मास्टरमाइंड
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फैक्ट्री कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध लगने पर गहन पूछताछ की गई, जिसमें फैक्ट्री के अकाउंटेंट कृष्णा सुथार की संलिप्तता सामने आई। तकनीकी विश्लेषण और मनोवैज्ञानिक आधार पर हुई पूछताछ में कृष्णा सुथार ने अपराध स्वीकार कर लिया।
10 दिन तक की गई थी रेकी
कृष्णा सुथार ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दो सहयोगियों, सचिन बंजारा और किशोर बंजारा, के साथ मिलकर इस लूट की साजिश रची थी। वे बीते 10 दिनों से मुनीम राजेंद्र सिंह की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और उसकी दिनचर्या को समझ रहे थे। मौका मिलते ही उन्होंने सुनसान इलाके में वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई पूरी रकम बरामद कर ली है।
पढ़ें ये खबरें
- Bandhan Yog in Kundali: जन्म कुंडली में खतरनाक होता है बंधन योग का होना, जातक को पहुंचा सकता है जेल…
- Agni Panchak 2025: कल से लगेगा अग्नि पंचक, इस समय शुभ और मांगलिक कार्य न करने की दी जाती है सलाह…
- दुनिया देखेगी भारतीय तकनीक और कंटेंट क्रिएशन: CM डॉ. मोहन से मिले केंद्रीय राज्यमंत्री मुरुगन, मुंबई में आयोजित शिखर सम्मेलन की दी जानकारी
- कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में फंसे GST अधिकारी ने लगाई याचिका, हाइकोर्ट में हुई सुनवाई
- मानवता की मिसाल: सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, भीड़ बनाती रही वीडियो, एक दंपति ने बचाई मां-बच्चे की जान