Rajasthan News: राजधानी जयपुर में एक महिला के साथ लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने बातचीत कर महिला से दोस्ती की ली। सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर आरोपी युवक 5 महीने तक उसका शोषण करता रहा। जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने इंकार कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ हरमाड़ा थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार हरमाड़ा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला ने शिकायत में बताया कि करीब 6 महीने पहले वह चौमूं से जयपुर जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी। तभी वहां एक एक युवक वहां से ट्रैक्टर लेकर आया। उसने ट्रैक्टर को रोककर पूछा- आपको कहां जाना है।
महिला ने जयपुर जाने की बात बताई। बातचीत के दौरान उसने अपना नाम बबलू निवासी जालसु बताया। बबलू ने खुद के मोबाइल नंबर देकर महिला को बताया कि उसे मजदूरी के लिए मजदूरों की जरुरत है। काम चाहिए हो तो कॉल कर लेना।
दूसरे दिन कॉल करने पर जालसु आकर मिलने को कहा। इसके बाद उन दोनों की बातें होने लगी। आरोप है कि करीब 5 महीने पहले आरोपी बबलू ने मिलने बुलाकर सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ओडिशा को मिलेंगे बाघों की आबादी बढ़ाने मध्य प्रदेश से दो और बाघ
- रक्षा मंत्रालय की जमीन पर अवैध उत्खनन, हाई कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, शासन से शपथ पत्र में मांगा जवाब…
- IND vs AUS Boxing Day Test: विराट कोहली को 19 साल के सैम कोंस्टस से भिड़ना पड़ा भारी, ICC ने दी ये सजा
- ट्रेनों के लेट होनें पर नहीं मिल रहा हर्जाना, आरटीआई से हुआ स्कीम बंद होने का खुलासा, जानें IRCTC के फैसले में किन ट्रेनों को किया गया शामिल
- जीवाजी यूनिवर्सिटी में फिर गड़बड़ी: पीएचडी का परीक्षा पेपर व्हाट्सएप पर लीक, मेंबर्स ने लगाए गंभीर आरोप, कुलगुरु को सौंपा शिकायती पत्र