
Rajasthan News: राजधानी जयपुर में एक महिला के साथ लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने बातचीत कर महिला से दोस्ती की ली। सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर आरोपी युवक 5 महीने तक उसका शोषण करता रहा। जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने इंकार कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ हरमाड़ा थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार हरमाड़ा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला ने शिकायत में बताया कि करीब 6 महीने पहले वह चौमूं से जयपुर जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी। तभी वहां एक एक युवक वहां से ट्रैक्टर लेकर आया। उसने ट्रैक्टर को रोककर पूछा- आपको कहां जाना है।
महिला ने जयपुर जाने की बात बताई। बातचीत के दौरान उसने अपना नाम बबलू निवासी जालसु बताया। बबलू ने खुद के मोबाइल नंबर देकर महिला को बताया कि उसे मजदूरी के लिए मजदूरों की जरुरत है। काम चाहिए हो तो कॉल कर लेना।
दूसरे दिन कॉल करने पर जालसु आकर मिलने को कहा। इसके बाद उन दोनों की बातें होने लगी। आरोप है कि करीब 5 महीने पहले आरोपी बबलू ने मिलने बुलाकर सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 44 करोड़ का स्क्रैप और सियासी बवाल: CCI फैक्ट्री में नीलामी शुरू, कांग्रेस और श्रमिक संगठनों ने किया विरोध, सरकार और प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
- परीक्षा के समय शिक्षकों की ट्रेनिंग पर उठे सवाल: समग्र शिक्षा विभाग पर बंदरबांट के आरोप, जिम्मेदार बोले- बच्चों की चिंता थी तो पहले क्यों नहीं दिया गया प्रशिक्षण
- Surya Gochar 2025: होली के दिन सूर्य का मीन राशि में परिवर्तन, इन तीन राशि वालों की पलट सकती है किस्मत…
- थाना प्रभारी से अभद्रता के मामले में नया मोड़: गुस्साए पुलिसकर्मियों ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
- CG Breaking News: जमीन की धोखाधड़ी के मामले में PCC सचिव सिधांशु मिश्रा गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश