![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan Crime News: कोटा. रानपुर पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से 132 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है. गांजे की कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में 2.5 करोड़ रुपए है. यह गांजा ओडिशा से कोटा के रास्ते तस्करी कर ले जाया जा रहा था.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/Arrested-1024x576.jpg)
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि झालावाड़ रोड पर जगपुरा चौकी के सामने डिप्टी हर्षराज सिंह खरेड़ा के निर्देशन व रानपुर थाना प्रभारी शिवराज सिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी देख एक लग्जरी कार चालक ने कार वापस घुमाई तो पुलिस ने रोकने को कहा तो कार सवार दो व्यक्ति घबरा गए.
शक के आधार पर तलाशी ली तो डिक्की में प्लास्टिक का कट्टे से 132 किलो 300 ग्राम गांजा मिला. पुलिस ने गांजा कब्जे में ले एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी राजसमन्द जिले के मदार गांव निवासी कालूराम अहीर (23) व भीलवाड़ा जिले के भगवानपुरा गांव निवासी राजमल बंजारा (24) को गिरफ्तार कर लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- देवास के इन 54 गांवों के बदल जाएंगे नाम: सीएम डॉ मोहन ने किया बड़ा ऐलान, जानिए अब क्या होगा नया नाम!
- राजधानी के Theresian Academy स्कूल की मनमानी से पालक परेशान, फीस नहीं चुकाने पर बच्चों को परीक्षा से रोकने का लगाया आरोप
- साय सरकार के नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन की नई इबारत: 13 महीनों में मारे गए 305 नक्सली, 985 ने किया सरेंडर, 1177 गिरफ्तार
- चीन को भारत का एक और झटका, रक्षा मंत्रालय ने रद्द की 230 करोड़ की डील, साइबर सुरक्षा से जुड़ा है मामला
- बदमाशों ने हद कर दी…बंदूक की नोंक पर आदिवासी दंपति को बनाया बंधक, फिर लूट ले गए 40 बकरियां, अब तलाश में जुटी खाकी