Rajasthan Crime News: राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के बरसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक क्रूर पति ने अपनी 9 महीने की गर्भवती पत्नी को कुएं में धकेलकर मारने की कोशिश की। लेकिन 21 वर्षीय कंचन की किस्मत और हिम्मत ने उसकी जान बचा ली। करीब 28 घंटे तक कुएं में लटकने के बाद वह पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकल आई।

घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे की है, जब कंचन अपने पति मगाराम के साथ गोडावास के जंगल में लकड़ियां लेने गई थी। भीषण गर्मी में प्यास लगने पर कंचन ने पति से कुएं से पानी निकालने को कहा। इसके जवाब में मगाराम ने उसे पीछे से धक्का देकर 60 फीट गहरे कुएं में गिराने की कोशिश की और ऊपर से लकड़ियां भी फेंक दी। कंचन ने बताया कि कुएं में गिरते समय उसका हाथ एक गड्ढे में अटक गया, जिसके सहारे वह 28 घंटे तक लटकी रही। इस दौरान वह बार-बार मदद के लिए चिल्लाती रही।
कंचन ने बताया कि इस जंगल में लोगों की आवाजाही कम रहती है, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। शनिवार शाम करीब 6 बजे कुछ बच्चे अपने परिवार के साथ जंगल में लकड़ियां लेने आए। उन्होंने कंचन की चिल्लाने की आवाज सुनी और अपने परिजनों को कुएं तक ले गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रस्सी की मदद से कंचन को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
पति की दो पत्नियां, फरार आरोपी की तलाश
मारवाड़ जंक्शन थाने के SHO भारत सिंह रावत ने बताया कि पीड़िता कंचन बरसा गांव की रहने वाली है। उसके पति मगाराम की दो पत्नियां हैं, और दोनों एक साथ रहती हैं। घटना के बाद मगाराम फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। कंचन ने बताया कि पति ने उसे कुएं में धकेलने का कारण नहीं बताया, लेकिन उसने कहा था कि वह एक कुएं पर रहेगी और दूसरी पत्नी दूसरे कुएं पर, जबकि वह दोनों से मिलता रहेगा।
पुलिस ने कंचन के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। SHO रावत ने बताया कि कंचन की हालत स्थिर है, और उसे अस्पताल में चिकित्सा दी जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मगाराम ने इतना क्रूर कदम क्यों उठाया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग कंचन की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान