Rajasthan Crime News: अजमेर. दुष्कर्म आरोपित एडवोकेट ने विदेशी महिला से अजमेर की सेठ भागचन्दजी की कोठी स्थित होटल मेरवाड़ा स्टेट में भी दुष्कर्म किया था. यह बात पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आई है. पुलिस ने शुक्रवार को मामले में होटल का रिकॉर्ड भी चैक किया.
अनुसंधान अधिकारी डीएसपी नेमीचन्द ने बताया कि शुक्रवार को पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया. साथ ही पीड़िता को अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उसके बयान दर्ज करवाए गए. पीड़िता ने जिन-जिन होटल में आरोपित द्वारा उसे ले जाना बताया है, उन होटल पर भी जांच की जा रही है. इसी कड़ी में वह पीड़िता को लेकर अजमेर की भागचन्द कोठी पर पहुंची.
जहां होटल मेरवाड़ा स्टेट में भी उसका ठहरना सामने आया है. वहां पर उसके ठहरने संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी चेक किया जा रहा है कि होटल संचालक ने विदेशी महिला को ठहराते समय सी फॉर्म भरने की प्रक्रिया को भी पूरा किया था या नहीं. पुलिस एफएसएल टीम की मदद से भी साक्ष्य एकत्रित कर रही है. पुलिस की प्रारम्भिक जांच में आरोपित द्वारा पीड़ित महिला से पैसे लेने संबंधी ट्रांजेक्शन भी सामने आया है.
सिविल लाइन थाने में आईएफआईआर
गौरतलब है कि जिला बूंदी के महिला थाने में एक विदेशी (अमेरिका) महिला ने अजमेर के एडवोकेट मानव सिंह राठौड़ द्वारा खुद को अविवाहित बता उससे धोखाधड़ी से शादी करने व विभिन्न होटल में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और कुछ पैसा भी हड़पने का गंभीर आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी जीरो नम्बरी एफआईआर बून्दी से जिला अजमेर के सिविल लाइन पुलिस थाना में आने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
उल्लेखनीय है कि आरोपित एडवोकेट मानव सिंह राठौड तोपदड़ा निवासी भाजपा के पूर्व पार्षद एडवोकेट हेमराज सिंह राठौड़ का पुत्र है, जो बीती रात को नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के चैनपुरा की ढाणी राजगढ़ में गोली लगने से घायल हुआ था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दिल्ली के सियासी रण में गरजेंगे CM योगी, 14 जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में बनाएंगे माहौल
- छात्रा को घर घुसकर पिलाया जहर! परिजन बोले- ‘संबंध बनाना चाह रहे थे गांव के बदमाश’, नाबालिग ने अस्पताल में तोड़ा दम
- Israel Hamas Ceasefire: हमास ने इजरायल की 3 महिला बंधकों को किया रिहा, बाइडेन ने कहा- गाजा में बंदूकें शांत हो गई
- Kho Kho World Cup 2025: खो-खो का वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, महिला और पुरुष दोनों टीमों ने जीता फाइनल
- शादी के बंधन में बंधे ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, तस्वीरें आई सामने, जानिए कौन हैं दुल्हनियां ?