Rajasthan Crime News: बाड़मेर जिले में युवक की पीट-पीटकर कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। जहां प्रेमिका के पिता ने दोनों को साथ में देख लिया।
इसके बाद गुस्से में युवती के पिता ने युवक के साथ जमकर मारपीट की और धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बाद में युवक के शव को झाड़ियों में फेंक दिया। यह घटना बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र के मजल गांव की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समदड़ी के जेठंतरी गांव का रहने वाला 28 साल का हितेश मजल गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। युवती के पिता ने हितेश और अपनी बेटी को साथ देखा तो वह गुस्से में आगबबूला हो गए।
गुस्साए पिता ने हितेश पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में हितेश के शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। सुबह लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक युवक के पिता ने आरोपी पिता और उसकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मृतक के पिता का कहना है कि लड़की ने हितेश को धोखे से कॉल कर बुलाया और पिता-बेटी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। हितेश को मौत के घाट उतारने के बाद उन्होंने शव झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: अवैध खनन की सूचना देने वाले लोगों को सरकार देंगी इनाम, इस नंबर पर कर सकते हैं फोन
- Raipur News : आज शाम घरों में नहीं आएगा पानी, फिल्टरप्लांट में बदला जाएगा खराब वाल्व
- UP Weather : यूपी में ठंड का सितम जारी, आगरा और मेरठ के लोगों का बुरा हाल, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
- MP Morning News: मथुरा से सीधे इंदौर पहुंचेंगे CM डॉ मोहन, प्लास्टपैक 2025 का करेंगे शुभारंभ, इस दिन आएगी बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची, HMPV को लेकर भोपाल एम्स अलर्ट
- Bihar News: बक्सर के संतोष ओझा की फिल्म ‘वीर सावरकर’ ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट