Rajasthan Crime News: हत्या, लूट व डकैती सहित 40 से अधिक मामलों में मोस्ट वांटेड तस्कर कमल राणा को सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने शिरडी से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इनपुट के आधार पर जयपुर से शिरडी पहुंची क्राइम ब्रांच की 6 टीमों ने साईं बाबा के मंदिर के आस-पास में करीब 400 होटल में सर्च किया।

इस दौरान कमल राणा और उसके 4 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों को लेकर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम आज जयपुर पहुंचेगी। कमल राणा पर राजस्थान पुलिस ने 50 हजार वहीं एमपी पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया है।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के अनुसार राजस्थान और मध्य प्रदेश में तस्करी व अन्य आपराधिक मामलों में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड तस्कर राणा की तलाश लंबे समय से पुलिस कर रही थी। महाराष्ट्र के शिरडी में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिस पर टीम ने कार्रवाई की। टीम ने मंदिर के आस-पास स्थित करीब 8 हजार होटल्स में से 400 को होटलों को चिह्नित कर सर्च किया।

बता दें कि आरोपी कमल सिंह उर्फ कमल राणा प्रतापगढ़ जिले के बंबोरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। राजस्थान में कमल राणा पर मर्डर सहित विभिन्न प्रकरणों में 36 मामले दर्ज है। इसी तरह मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें