Rajasthan Crime News: राजस्थान के दौसा जिले में एक बच्ची से कथित दुष्कर्म के मामले में आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के अनुसार दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अनुसार, जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश दत्ता ने शनिवार को बर्खास्तगी का आदेश जारी किया।

बता दें कि दौसा जिले से मामला सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। साथ ही इस मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। ‘ उन्होंने कहा कि आरोपी उपनिरीक्षक को कल ही निलंबित कर दिया गया था। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है और उसकी हालत स्थिर है।

राज्यपाल मिश्र ने पुलिस महानिदेशक मिश्रा से फोन पर बात की और इस मामले में दोषी के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें