Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा जिले में आरके पुरम थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। देर रात एक युवक ने अपनी महिला मित्र के सिर में गोली मार दी और फिर खुद को भी शूट कर लिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

क्या हुआ था उस रात?
जानकारी के मुताबिक, करण गुर्जर नाम का युवक अपनी महिला वकील मित्र के साथ स्कूटी पर सवार होकर मुकुंदरा रोड की तरफ जा रहा था। महिला स्कूटी चला रही थी, करण पीछे बैठा था। वन विभाग कार्यालय के पास पहुंचते ही दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो गई। गुस्से में आकर करण ने पिस्तौल निकाली, महिला के सिर पर तान दी और ट्रिगर दबा दिया। गोली लगते ही महिला लहूलुहान हो गई। इसके तुरंत बाद करण ने खुद को भी गोली मार ली।
मौके पर मचा हड़कंप
गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। दोनों को जमीन पर खून से लथपथ देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और दोनों को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने करण को मृत घोषित कर दिया। महिला की हालत अभी गंभीर है और इलाज जारी है।
पुलिस ने क्या बताया?
डिप्टी मनीष शर्मा ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम संबंधों में विवाद से जुड़ा लग रहा है, लेकिन अभी जांच जारी है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है और साक्ष्य जुटाए गए हैं। मोबाइल फोन, हथियार और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना की असली वजह का पता लगाया जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर तीन दिन में तीन हादसे, चार की मौत; बाइक सवार नहीं पहने थे हेलमेट
- मरीजों को बेहतर और समयबद्ध चिकित्सा सेवा मिलनी चाहिए… अस्पतालों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे विभागीय सचिव, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- Tikamgarh News: खेत की फसल काटते वक्त लापता 4 साल की मासूम का शव खुले कुएं में मिला, पोस्टमॉर्टम से खुलेगा मौत का राज
- दीपावली के अवसर पर 10 दिवसीय माटीकला महोत्सव का आगाज, ई-वेरिफिकेशन मोबाइल ऐप का हुआ लोकार्पण
- MP TOP NEWS TODAY: धन कुबेर निकला PWD का रिटायर्ड चीफ इंजीनियर, दैनिक वेतनभोगियों पर संकट का साया! DSP के साले की पुलिस पिटाई से मौत, विदेश से उज्जैन आया सोने से बना शिवलिंग, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें