Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा जिले में आरके पुरम थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। देर रात एक युवक ने अपनी महिला मित्र के सिर में गोली मार दी और फिर खुद को भी शूट कर लिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

क्या हुआ था उस रात?
जानकारी के मुताबिक, करण गुर्जर नाम का युवक अपनी महिला वकील मित्र के साथ स्कूटी पर सवार होकर मुकुंदरा रोड की तरफ जा रहा था। महिला स्कूटी चला रही थी, करण पीछे बैठा था। वन विभाग कार्यालय के पास पहुंचते ही दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो गई। गुस्से में आकर करण ने पिस्तौल निकाली, महिला के सिर पर तान दी और ट्रिगर दबा दिया। गोली लगते ही महिला लहूलुहान हो गई। इसके तुरंत बाद करण ने खुद को भी गोली मार ली।
मौके पर मचा हड़कंप
गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। दोनों को जमीन पर खून से लथपथ देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और दोनों को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने करण को मृत घोषित कर दिया। महिला की हालत अभी गंभीर है और इलाज जारी है।
पुलिस ने क्या बताया?
डिप्टी मनीष शर्मा ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम संबंधों में विवाद से जुड़ा लग रहा है, लेकिन अभी जांच जारी है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है और साक्ष्य जुटाए गए हैं। मोबाइल फोन, हथियार और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना की असली वजह का पता लगाया जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़िया स्वाद से महक उठा केवड़िया : गुजरात में छत्तीसगढ़ के पर्यटन और संस्कृति की गूंज, मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के स्टॉल का किया अवलोकन
- प्रस्तावित शराब दुकान का विरोध, हाथों में तख्तियां लेकर बच्चों ने भी किया प्रदर्शन, कहा- हमें शराब नहीं शिक्षा दो, हमारे भविष्य को सुरक्षित करने का भिक्षा दो…
- हम PM ताकाइची की गंदी गर्दन काट देंगे… ताइवान को लेकर चीन की जापान को खुली धमकी ; जापान में हड़कंप
- Bihar Exit Poll Result 2025 LIVE: एनडीए की सरकार बनने के संकेत, एग्जिट पोल में महागठबंधन को झटका
- IIT में पढ़ रहे छात्र की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
