
Rajasthan Crime News: बीमारी का डर दिखाकर ठगी का मामला राजस्थान के बारां से सामने आया है. तांत्रिक ने 1.78 लाख रूपए कैश और करीब 10 तोलो गहने ठग लिए. गहने की कुल कीमत करीब 6 लाख रूपए बताई जा रही है.
बारां दुर्जनपुरा निवासी परिवार को तांत्रिक ने बीमारी से बचाव का बहाना बनाकर परिवार ये ठगी की. शहर कोतवाली के सीआई रामबिलास मीना ने मीडिया को बताया कि दुर्जनपुरा निवासी आशीष नागर ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 7-8 माह पूर्व बीमारी के चलते वह कोटा के तलवण्डी क्षेत्र स्थित एक चिकित्सालय में भर्ती था.

तब उसकी धर्म पत्नी टीना की चचेरी बहन के बीमारी का इलाज करवाने के लिए तांत्रिक ओम प्रकाश चौधरी निवासी गोविन्द नगर कोटा को लेकर आई. तांत्रिक ओमप्रकाश ने अस्पताल से छुट्टी कर आशीष को घर ले जाने को कहा. घर पहुंचने के बाद तांत्रिक दुर्जनपुरा पहुंचा, जहां उसने नागर की मां व पुत्र को बेहोश कर दिया. यह देख सभी घबरा गए. इस पर तांत्रिक ने बीमारी को ठीक करने के लिए बहाना बनाकर 75 हजार रुपए की मांग की, इस पर तांत्रिक को 50 हजार रुपए दे दिए गए.
धीरे-धीरे रुपए मांगता रहा, इस तरह उसने परिवार से कुल एक लाख 78 हजार नकद तथा आशीष की गैरमौजूदगी में पत्नी से 9.5 तोला सोने के गहने हड़प लिए. इसमें 21 ग्राम की सोने की चेन, 26 ग्राम का हार, 16 ग्राम के झुमके, 15 व 10 ग्राम का मंगलसूत्र तथा 5 ग्राम की अंगूठी व 2 ग्राम की बालियां हैं.
फरियादी आशीष नागर ने शु₹वार को शहर कोतवाली में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई. घटना सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस ने लोगों से ऐसे ठगों से सावधान रहने और उनके बहकावे में न आने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि यदि कोई इस तरह की ठकी का शिकार हुआ है तो बिना डरे पुलिस के पास आ सकता है ताकि पुलिस पीड़ित की मदद कर सके.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बेटी के साथ मार्केट गए पिता की हार्ट अटैक से मौत, जेब से पैसा निकालते ही बेसुध होकर गिरा, Video Viral
- Ansal Group के बैंक खाते हुए फ्रीज, NCTL ने कब्जे में लिया ऑफिस, LDA के बाद अब RERA भी कराएगा FIR
- RTE से निजी स्कूलों में भर्ती पर मनमानी, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, फर्जी एडमिशन पर भी किया जवाब-तलब
- MPPSC 2024 Mains and 2025 Pre Results: मेंस में 339 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट, राज्य सेवा प्री एग्जाम में इतने उम्मीदवार हुए सफल
- CG CRIME : शादी का झांसा देकर आदिवासी युवती से दुष्कर्म, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा