Rajasthan Crime News: बीमारी का डर दिखाकर ठगी का मामला राजस्थान के बारां से सामने आया है. तांत्रिक ने 1.78 लाख रूपए कैश और करीब 10 तोलो गहने ठग लिए. गहने की कुल कीमत करीब 6 लाख रूपए बताई जा रही है.
बारां दुर्जनपुरा निवासी परिवार को तांत्रिक ने बीमारी से बचाव का बहाना बनाकर परिवार ये ठगी की. शहर कोतवाली के सीआई रामबिलास मीना ने मीडिया को बताया कि दुर्जनपुरा निवासी आशीष नागर ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 7-8 माह पूर्व बीमारी के चलते वह कोटा के तलवण्डी क्षेत्र स्थित एक चिकित्सालय में भर्ती था.
तब उसकी धर्म पत्नी टीना की चचेरी बहन के बीमारी का इलाज करवाने के लिए तांत्रिक ओम प्रकाश चौधरी निवासी गोविन्द नगर कोटा को लेकर आई. तांत्रिक ओमप्रकाश ने अस्पताल से छुट्टी कर आशीष को घर ले जाने को कहा. घर पहुंचने के बाद तांत्रिक दुर्जनपुरा पहुंचा, जहां उसने नागर की मां व पुत्र को बेहोश कर दिया. यह देख सभी घबरा गए. इस पर तांत्रिक ने बीमारी को ठीक करने के लिए बहाना बनाकर 75 हजार रुपए की मांग की, इस पर तांत्रिक को 50 हजार रुपए दे दिए गए.
धीरे-धीरे रुपए मांगता रहा, इस तरह उसने परिवार से कुल एक लाख 78 हजार नकद तथा आशीष की गैरमौजूदगी में पत्नी से 9.5 तोला सोने के गहने हड़प लिए. इसमें 21 ग्राम की सोने की चेन, 26 ग्राम का हार, 16 ग्राम के झुमके, 15 व 10 ग्राम का मंगलसूत्र तथा 5 ग्राम की अंगूठी व 2 ग्राम की बालियां हैं.
फरियादी आशीष नागर ने शु₹वार को शहर कोतवाली में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई. घटना सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस ने लोगों से ऐसे ठगों से सावधान रहने और उनके बहकावे में न आने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि यदि कोई इस तरह की ठकी का शिकार हुआ है तो बिना डरे पुलिस के पास आ सकता है ताकि पुलिस पीड़ित की मदद कर सके.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार, तभी आ धमकी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- Uday Raj Mishra Suicide Case : पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताने पर ससुराल वालों से मिलती थी धमकी, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, फिर दे दी जान
- वाह रे वाह! लाखों की कार छोड़ 9 हजार की बकरी लेकर भागे चोर, जानिए वारदात की इनसाइड स्टोरी
- LOVE के लफड़े में खूनी खेल! प्रेमिका के साथ कमरे में था सिपाही, भयानक आवाज सुन पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, अंदर जो देखा…
- CM डॉ. मोहन यादव तीन विभागों के चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ