शिक्षा के मंदिर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने ही 6 बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोप है कि सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल छुट्टियों के बाद भी छात्राओं को खेलने के बहाने बुलाता था और उनके साथ गलत हरकत करता था. ये पूरा मामला राजस्थान का है.
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा लिखा है कि
मिली जानकारी के अनुसार 31 मई को सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों ने झाकोल यूपीएस के हेड मास्टर रमेशचंद्र कटारा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद भी प्रिंसिपल खेलने और कार्यक्रम करवाने के बहाने छात्राओं को स्कूल में बुलाता था। एक कमरे में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता। आरोपी नाबालिग छात्राओं के कपड़े उतरवाता और उनके साथ गलत हरकते करता था।
नाबालिग छात्राओं ने प्रिंसिपल की हरकतों की जानकारी परिजनों की दी। जिसके बाद सभी ग्रामीण थाने पहुंचे। इधर स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग ने तत्काल हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया।
एसपी कुंदन कवरिया के अनुसार पीड़ित छात्राओं की रिपोर्ट पर सदर थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Maharashtra New CM: महाराष्ट्र CM पर बीजेपी में मंथन, एनडीए की बैठक से पहले शाह ने मोदी और नड्डा से की चर्चा
- खबरदार यूपी पुलिस! कार्यशैली से सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- ऐसा आदेश देंगे कि सारी जिंदगी याद रहेगा
- खबर का असर: गौरभाट रेत खदान की अवैध नीलामी मामले में सरपंच, सचिव, ग्राम सभा के पदाधिकारियों सहित 16 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया FIR
- साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचे STF के प्रधान आरक्षक, कहा- इससे बचने का केवल एकमात्र जरिया जागरूकता
- सारण के लाल विनीत आनंद ने जिले का नाम किया रोशन, BPSC 69वीं में मिला पांचवा स्थान, सहकारी समिति में बने सहायक रजिस्ट्रार