
Rajasthan Crime News: पाली जिले के ढ़ाबर गांव के खेत में एक पेड़ से प्रेमी जोड़े का शव लटका मिला। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने मौत से पहले फेसबुक पर सुसाइड नोट वायरल किया था।
सुसाइड नोट में लिखा कि साथ जी नहीं सकते, लेकिन साथ मर तो सकते हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है कि प्रेमी-प्रेमिका के अलग-अलग जाति से होने के चलते परिजन प्रेम प्रसंग के चलते नाराज थे। युवती की शादी भी समाज में ही कर दी गई थी। जिसके कारण प्रेमी जोड़े ने यह फैसला लिया।
युवक-युवती ने मौत से एक रात पहले रात सुसाइड नोट वायरल कर दिया और उसमें लिखा है, ”साथ जी नहीं सकते तो क्या, साथ मर तो सकते हैं। आखिर इच्छा है कि दोनों का अंतिम संस्कार साथ में करना।

दोनों परिवारों में इस प्रेम प्रसंग के कारण गुस्सा इस हद तक था कि घटना वाली सुबह प्रेमी निर्मल के परिवार पर जानलेवा हमला भी किया गया था। प्रेमी के मां-बाप और बड़े भाई को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया था। फिलहाल तीनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इतना ही नहीं लड़की के परिजनों ने एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया था।
इस हमले के बाद प्रेमी जोड़े का शव खेत में लगे एक पेड़ पर एक ही रस्सी नें लटका मिला। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
बता दें कि युवती की शादी एक महीने पहले ही परिजनों ने समाज के एक युवक से करा दी थी। इसके बाद भी युवती अपने प्रेमी के संपर्क में ही थी। बीतें दिन करीब एक बजे दोनों एक साथ घर से भाग गए। जिसके जानकारी मंगलवार की सुबह युवती के परिजनों को मिली। जिसके बाद उन्होंने युवक के परिजनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नर्सिंग होम कर्मचारी की मिली लाश: परिजनों ने SSP ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन, CCTV में महिला के साथ ऐसी हरकत करते नजर आया था शख्स
- 40 गांव, 500 से अधिक अन्नदाता और आंदोलन: आदिवासी किसानों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, DM ने मिलने से किया इंकार, फिर…
- Holi Sweets Recipe: होली पर बनाएं स्वादिष्ट चंद्रकला, ये मिठाई जीत लेगी सबका दिल
- Rajasthan News: जयपुर सेंट्रल जेल के स्थानांतरण का मामला विधानसभा में उठा, सरकार ने दिया जवाब
- आप भी सुबह सबसे पहले पीते हैं चाय तो अब से बदल लें ये आदत, एक गिलास पानी पीकर ही पियें चाय…