Rajasthan Crime News: राजस्थान में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने पैसों की खातिर अपनी ही पत्नी की चार लड़कों से शादी करवा दी। यह मामला अलवर जिले का है अब पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अलवर के बानसूर इलाके के हरिमोहन मीणा (36) की 3 जून को असम निवासी दीप्ति नाथ से शादी हुई। हरिमोहन के परिवार ने इस शादी में 8 लाख रुपए खर्च किए। जिनमें से 3.50 लाख रुपए तो केवल एजेंट को दिए गए। शादी के करीब 15 दिन बाद ही दीप्ति घर से भागने की फिराक में थी।
जैसे ही दुल्हन घर से भागने लगी तो हरिमोहन के बड़े भाई हेमराज ने दीप्ति को पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि एजेंट लोयकालिता युवती को कोटपुतली से लेकर आया था। लेकिन जब उन्होंने ड्राइवर लोयकालिता से पूछताछ की तो पता चला कि यह दुल्हन तो लुटेरी है।
इसके बाद हरिमोहन के घर वालों ने दोनों को पुलिस थाने भेज दिया। तब चौकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को दोनों ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा और जिनके दो बच्चे भी हैं। युवती ने हरिमोहन के परिवार पर आरोप लगाया कि हरिमोहन का परिवार उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि दीप्ति नाथ का पति लोयकालिता पहले से ही शादीशुदा है। जिसके दो बच्चे भी हैं। दोनों ही पति पत्नी इसी तरह से लोगों को ठगने का काम करते थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Mahakumbh 2025 : कल 10 देशों के मेहमान संगम में लगाएंगे डुबकी, महाकुंभ मेला क्षेत्र का कराया जाएगा हवाई भ्रमण
- CG News : अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी, अबतक 10 हजार क्विंटल से अधिक धान जप्त
- अरे ओ सांभा… गंदगी फैलाने वालों पर कितना जुर्माना रखा है सरकार ने ? नगर परिषद ने फिल्मी अंदाज में दी चेतावनी
- Chhindwara well collapsed: कुएं में फंसे 3 मजदूरों की मौत, CM डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख, 4 लाख रुपए की मदद का किया ऐलान
- भारत के सामने Meta ने टेके घुटने, Mark Zuckerberg के बयान पर मांगी माफी