Rajasthan Crime News: राजस्थान में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने पैसों की खातिर अपनी ही पत्नी की चार लड़कों से शादी करवा दी। यह मामला अलवर जिले का है अब पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अलवर के बानसूर इलाके के हरिमोहन मीणा (36) की 3 जून को असम निवासी दीप्ति नाथ से शादी हुई। हरिमोहन के परिवार ने इस शादी में 8 लाख रुपए खर्च किए। जिनमें से 3.50 लाख रुपए तो केवल एजेंट को दिए गए। शादी के करीब 15 दिन बाद ही दीप्ति घर से भागने की फिराक में थी।
जैसे ही दुल्हन घर से भागने लगी तो हरिमोहन के बड़े भाई हेमराज ने दीप्ति को पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि एजेंट लोयकालिता युवती को कोटपुतली से लेकर आया था। लेकिन जब उन्होंने ड्राइवर लोयकालिता से पूछताछ की तो पता चला कि यह दुल्हन तो लुटेरी है।
इसके बाद हरिमोहन के घर वालों ने दोनों को पुलिस थाने भेज दिया। तब चौकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को दोनों ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा और जिनके दो बच्चे भी हैं। युवती ने हरिमोहन के परिवार पर आरोप लगाया कि हरिमोहन का परिवार उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि दीप्ति नाथ का पति लोयकालिता पहले से ही शादीशुदा है। जिसके दो बच्चे भी हैं। दोनों ही पति पत्नी इसी तरह से लोगों को ठगने का काम करते थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Pacs Election: बेगूसराय का चांदपुरा प्रखंड बना हॉट सीट, यहां चुनाव से पहले ही हो गई विजयी उम्मीदवार की घोषणा
- ‘पंजा खूनी हो गया है…’, धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए रामभद्राचार्य, कहा- ‘काटने वाले को काटना है’
- केजरीवाल बोले- दिल्ली बन गई गैंगस्टरों की राजधानी, लारेंस बिश्नोई गैंग को लेकर BJP पर साधा निशाना, जेल से कैसे चला रहे एक्सटॉर्शन रैकेट ?
- हिंदू एकता यात्राः बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले- 2025 में वृंदावन से दिल्ली तक होगी अगली पदयात्रा
- सारण में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, एक आरोपी फरार