Rajasthan Crime News: अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के एक कस्बे में जमीन पर बने मंदिर के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जमीन विवाद को लेकर मारपीट इतनी बढ़ गई कि दो चचेरे भाइयों की हत्या कर दी गई।
इस हमले में एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत 18 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
घायलों के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी गांव में पुश्तैनी जमीन पर खेत में चबूतरा और मंदिर बनवाया गया था। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे तोड़ दिया। यह मामला कोर्ट में लंबित है। सोमवार को दूसरे पक्ष के 40 लोग अचानक खेतों में आ गए और खेत जोतने लगे। जब हमने मना किया तो उन्होंने लाठी, फरसे और हथियारों से हमला कर दिया। हमले में रघुवीर, राजेंद्र, खमानी, मिर्ची, बहादूर, शांति, पप्पी और मथरी समेत 18 लोग घायल हो गए।
घायल पक्ष के लोगों का आरोप है कि आरोपी पक्ष पहले से ही हमले की तैयारी के साथ आए थे। सब लोगों ने मिलकर और हमारे परिवार पर हमला कर दिया। मंगतू ने अस्पताल जाते वक्त और ब्रजेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं 16 घायलों को स्थिति बिगड़ते देखकर उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया।
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार 9 गांव में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। जिसमें एक ही समाज के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिनमें 13 लोग घायल होने की सूचना है। जिनमें 4 जनों को अलवर रेफर किया गया। जिनमें से 2 की मौत हो गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ की इनामी महिला नक्सली ओडिशा में गिरफ्तार, कई बड़े मुठभेड़ों में थी शामिल
- हाथ से उंगली गायब…! सर कटा को देख लोगों में सनसनी, जानें क्या है माजरा
- बड़ी खबर : अवैध कब्जा हटाने गए तहसीलदार के साथ व्यापारी ने की मारपीट, जमकर चले लात घूंसे, देखिए वीडियो…
- मानेसर दिल्ली की NSG टीम छत्तीसगढ़ में दे रही पीएसओ प्रशिक्षण, आपातकालीन परिस्थितियों से बचने के बता रहे तरीके
- पटना में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर की प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, कुछ दिनों पहले भाई की भी हुई थी हत्या