Rajasthan Crime News: उदयपुर. भूपालपुरा थाना क्षेत्र के आयड़ में दो दिन पहले शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस खूनी संघर्ष में बदल गई। लोगों ने खाने के बर्तनों से एक-दूसरे पर वार किए। इसी बीच चाकूवार से एक युवक घायल हो गया। बात यहीं तक नहीं थमी और फिर एक दूसरे के घर जाकर भी हमला करने की बात सामने आई है।
घटना के अगले दिन मंगलवार को थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने बताया कि लौहार कॉलोनी आयड़ निवासी अब्दुल हमीद पटेल ने मामला दर्ज कराया कि 12 जून रात उसके साले के यहां शादी का खाना चल रहा था। पुत्र जियाऊर रहमान खाना परोस रहा था।
खाना खाने बैठे फरहान, फैजान और अब्दुल सलाम ने किसी बात को लेकर जियाउर से बदसलूकी कर दी। जियाउर ने विरोध किया तो पीटने लगे। पीड़ित के पिता अब्दुल हमीद को पता चला तो वह समझाइश करने के लिए आरोपी अब्दुल सलाम के घर गए, जहां आरोपी ने फिर जानलेवा हमला कर दिया। अब्दुल सलाम के भतीजे अल्ताफ हुसैन ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
दूसरी ओर मालदास स्ट्रीट निवासी फरहान अहमद ने मामला दर्ज कराया कि 12 जून को वह पिता के साथ रिश्तेदार के समारोह में आयड़ गया था। छोटा भाई मोहम्मद फैजान और पिता अब्दुल सलाम खाने के लिए बैठे थे, तब ही जियाऊल ने किसी बात को लेकर हमला कर दिया।
बीच बचाव करने लगे तो जियाऊल ने फैजान पर चाकू वार कर दिए। पिता अब्दुल सलाम पर भी चाकू वार लगे। फिर हथियार बंद जियाउल, हमीद, वईद और अन्य 5-7 अन्य ने घर पर हमला कर दिया। फैजान की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP में जर्मन निवेश का नया अध्याय प्रारंभ: CM डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से चर्चा के तुरंत बाद ACEDS को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र किया जारी
- MP Morning News: आज से शुरू होगा आलमी तब्लीगी इज्तिमा, राजधानी में 30 से अधिक इलाकों में बिजली रहेगी गुल, उत्तर से आ रही सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड
- UP में कोहरे का कोहरामः कंपकंपा देने वाली ठंड से सावधान! और लुढ़केगा पारा, इन जिलों में अलर्ट जारी…
- 29 नवंबर महाकाल आरती: त्रिपुण्ड, भांग, चंदन और चंद्र से भगवान महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 29 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन