![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan Crime News: उदयपुर. भूपालपुरा थाना क्षेत्र के आयड़ में दो दिन पहले शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस खूनी संघर्ष में बदल गई। लोगों ने खाने के बर्तनों से एक-दूसरे पर वार किए। इसी बीच चाकूवार से एक युवक घायल हो गया। बात यहीं तक नहीं थमी और फिर एक दूसरे के घर जाकर भी हमला करने की बात सामने आई है।
घटना के अगले दिन मंगलवार को थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने बताया कि लौहार कॉलोनी आयड़ निवासी अब्दुल हमीद पटेल ने मामला दर्ज कराया कि 12 जून रात उसके साले के यहां शादी का खाना चल रहा था। पुत्र जियाऊर रहमान खाना परोस रहा था।
![CRIME](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/02/30_10_2020-crime_news_raipur-1-1024x576.jpg)
खाना खाने बैठे फरहान, फैजान और अब्दुल सलाम ने किसी बात को लेकर जियाउर से बदसलूकी कर दी। जियाउर ने विरोध किया तो पीटने लगे। पीड़ित के पिता अब्दुल हमीद को पता चला तो वह समझाइश करने के लिए आरोपी अब्दुल सलाम के घर गए, जहां आरोपी ने फिर जानलेवा हमला कर दिया। अब्दुल सलाम के भतीजे अल्ताफ हुसैन ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
दूसरी ओर मालदास स्ट्रीट निवासी फरहान अहमद ने मामला दर्ज कराया कि 12 जून को वह पिता के साथ रिश्तेदार के समारोह में आयड़ गया था। छोटा भाई मोहम्मद फैजान और पिता अब्दुल सलाम खाने के लिए बैठे थे, तब ही जियाऊल ने किसी बात को लेकर हमला कर दिया।
बीच बचाव करने लगे तो जियाऊल ने फैजान पर चाकू वार कर दिए। पिता अब्दुल सलाम पर भी चाकू वार लगे। फिर हथियार बंद जियाउल, हमीद, वईद और अन्य 5-7 अन्य ने घर पर हमला कर दिया। फैजान की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Sex Racket का भंडाफोड़ : होटल और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट का गोरखधंधा, 7 लड़कियां समेत 12 लोग आपत्तिजनक हालत में पकड़ाएं
- आयकर विभाग के फेसलेस एसेसमेंट योजना में गड़बड़ी, CBI के छापे के बाद CA समेत 9 लोगों पर FIR, जानें क्या है पूरा मामला
- रायपुर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: विदेश से बुलाई जा रही थीं लड़कियां, गैंग लीडर और 2 युवतियों समेत 4 सदस्य गिरफ्तार
- महिला सब-इंस्पेक्टर ने नाबालिग को मारा थप्पड़, पुलिस कमिश्नर की हिदायत के बाद भी नहीं बदला रवैया, पीड़ित ने सुनाई आपबीती
- CG News : महासमुंद में पकड़ाया कंबल से भरा ट्रक, चुनाव में खपाने की थी तैयारी