Rajasthan Crime News: उदयपुर. भूपालपुरा थाना क्षेत्र के आयड़ में दो दिन पहले शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस खूनी संघर्ष में बदल गई। लोगों ने खाने के बर्तनों से एक-दूसरे पर वार किए। इसी बीच चाकूवार से एक युवक घायल हो गया। बात यहीं तक नहीं थमी और फिर एक दूसरे के घर जाकर भी हमला करने की बात सामने आई है।
घटना के अगले दिन मंगलवार को थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने बताया कि लौहार कॉलोनी आयड़ निवासी अब्दुल हमीद पटेल ने मामला दर्ज कराया कि 12 जून रात उसके साले के यहां शादी का खाना चल रहा था। पुत्र जियाऊर रहमान खाना परोस रहा था।
खाना खाने बैठे फरहान, फैजान और अब्दुल सलाम ने किसी बात को लेकर जियाउर से बदसलूकी कर दी। जियाउर ने विरोध किया तो पीटने लगे। पीड़ित के पिता अब्दुल हमीद को पता चला तो वह समझाइश करने के लिए आरोपी अब्दुल सलाम के घर गए, जहां आरोपी ने फिर जानलेवा हमला कर दिया। अब्दुल सलाम के भतीजे अल्ताफ हुसैन ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
दूसरी ओर मालदास स्ट्रीट निवासी फरहान अहमद ने मामला दर्ज कराया कि 12 जून को वह पिता के साथ रिश्तेदार के समारोह में आयड़ गया था। छोटा भाई मोहम्मद फैजान और पिता अब्दुल सलाम खाने के लिए बैठे थे, तब ही जियाऊल ने किसी बात को लेकर हमला कर दिया।
बीच बचाव करने लगे तो जियाऊल ने फैजान पर चाकू वार कर दिए। पिता अब्दुल सलाम पर भी चाकू वार लगे। फिर हथियार बंद जियाउल, हमीद, वईद और अन्य 5-7 अन्य ने घर पर हमला कर दिया। फैजान की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चुनावी हिंदू कहे जाने पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा- वो कहते हैं कि केजरीवाल चुनावी..
- कनाडा को अमेरिका में मिलाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी किया अमेरिका का नया मैप, लिखा- ‘स्टेट ऑफ USA’, मच गया तहलका
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, NSG ने संभाली सुरक्षा की कमान, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
- Bihar News: चीता ने 4 लोगों पर किया जानलेवा हमला, लोगों में दहशत का माहौल
- Apple: सैलरी फ्रॉड में शामिल 185 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कई भारतीय भी शामिल…