Rajasthan Crime News: राजस्थान के डूंगरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमी से मिलने प्रेमिका ने मना किया तो बीते 12 अक्टूबर को प्रेमी ने जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर से उसके ही घर में ब्लास्ट कर दिया था।
बता दें इस ब्लास्ट से प्रेमिका के घर का दरवाजा टूट गया और छत के टीनशेड में भी बड़ा छेद हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय दोवड़ा पुलिस स्टेशन के थानाधिकारी तेजसिंह के अनुसार 12 अक्टूबर को पाल वस्सी फला घाटा में ब्लास्ट का मामला सामने आया था। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी थी।
प्रेमिका के अनुसार उसकी मां का माथूगामड़ा अमरा पुत्र जीवा कटारा से जान पहचान थी। अमरा उसके घर आता जाता रहता था और मां से बात करता था लेकिन कुछ समय से उसकी मां अमरा से बातचीत नही कर रही थी। जिससे नाराज होकर अमरा उसके घर आकर धमकी दे कर कहता था कि पूरे घर को बम से उड़ा देगा।
पुलिस ने आरोपी अमरा कटारा मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- योगी मंत्रिमंडल के कुंभ स्नान पर अखिलेश का तंज, सोशल मीडिया पर लिखा- जो भी ‘संगम तट’ जाए उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करूणा उपजाए’
- Lalluram. com के स्टिंग का असर : खाद्य अधिकारी एहसान तिग्गा सस्पेंड, रिश्वत लेते खोली थी पोल
- राजधानी में VHP ने करवाया हनुमान चालीसा का पाठ: महामंडलेश्वर ने कहा- हिन्दू धर्म की शक्ति और भक्ति का जागरण
- अररिया पहुंची सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, मुख्यमंत्री ने जिले वासियों को दी 304 करोड़ 66 लाख की सौगात
- India vs England: 7 विकेट से टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, अर्शदीप सिंह ने बना डाला ये महारिकॉर्ड