Rajasthan Crime News: राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। मृतक वीरु जाटव की पत्नी अनीता ने अपने प्रेमी काशी के साथ मिलकर दो लाख रुपये की सुपारी देकर वीरु की हत्या करवा दी। इस साजिश की वजह थी वीरु का उनके प्रेम संबंधों में रोड़ा बनना।

काशी, जो पहले वीरु का दोस्त था, कचौड़ी का ठेला चलाता था और अक्सर वीरु के घर आता-जाता था। इस दौरान उसकी अनीता से नजदीकियां बढ़ीं, जो एक परचून की दुकान चलाती थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए, जो आगे चलकर शारीरिक संबंधों में बदल गए। लेकिन वीरु का हस्तक्षेप उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था। इसी कारण दोनों ने वीरु को रास्ते से हटाने की ठान ली।
अनीता पहले से शादीशुदा थी और उसका एक बेटा भी था, लेकिन उसने अपने पहले पति को छोड़ दिया था। वहीं, वीरु ने भी अपनी पहली पत्नी के रहते हुए अनीता से प्रेम विवाह किया था। दोनों का एक बेटा विशाल भी था, जो घटना के समय घर में मौजूद था।
8 जून की रात का खौफनाक मंजर
8 जून की रात काशी और चार सुपारी किलरों ने पहले शराब पी, फिर अनीता द्वारा खुला छोड़ा गया मुख्य दरवाजा पार कर घर में घुस गए। उस समय वीरु गहरी नींद में था। हमलावरों ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वीरु के बगल में उसका 10 साल का बेटा विशाल सो रहा था, जो चीख सुनकर जाग गया। अनीता और काशी ने बच्चे को डराकर चुप करा दिया।
पुलिस ने खोला राज, तीन गिरफ्तार
हत्या के बाद अनीता ने वीरु की तबीयत बिगड़ने का बहाना बनाकर परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन वीरु के बड़े भाई गब्बर ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की। मेडिकल बोर्ड की जांच में हत्या की पुष्टि हुई। कठूमर सीओ कैलाश चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अनीता, काशी और एक सुपारी किलर विश्वेंद्र जाटव को गिरफ्तार कर लिया। बाकी तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान