Rajasthan Crime News: भीलवाड़ा के किशनपुरा गांव में एक विवाहित महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 5 जून को किशनपुरा गांव के जंगल में मृतका मोहिनी देवी का सिर कुचला हुआ शव पुलिस ने बरामद किया था।
मांडल थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा के अनुसार पुलिस ने किशनपुरा गांव के कालू गाडरी की 35 साल की पत्नी मोहिनी की हत्या के मामले में भगवानपुरा गांव के सुनील टेलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सुनील और मोहनी के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी मोहिनी के परिजनों को थी। इसके कारण मोहिनी और उसके पति के बीच में आए दिन झगड़ा होता था। वहीं मृतका मोहिनी सुनील पर उसे भगा ले जाकर शादी करने का दबाव बना रही थी।
बता दें कि सुनील भी पहले से ही शादीशुदा था, वह इस बात से सहमत नहीं था। मृतका को समझाने उसने 5 जून को किशनपुरा के जंगलों में बुलाया। उसे समझाया मगर मोहनी के न मानने पर उसके सर पर पत्थर से वार कर फरार हो गया। जिसके कारण मोहनी की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि मृतका के घर अवैध संबंध की जानकारी होने के बाद से वह लगातार सुनील पर शादी का दबाव बना रही थी। जिसके बाद से सुनील भी मृतका से कटने लगा था। जिसके बाद मृतका उसके घर वालों को अवैध संबंध का राज बताने की धमकी देने लगी। जिसके बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG MORNING NEWS: ठंडे के बीच बारिश के आसार… बच्चे के लिए दवाई लाने कहा तो पत्नी को मारा चाकू…सीएम करेंगे सड़क सुरक्षा की समीक्षा…राजधानी में आज
- Bihar Weather: बिहार में ठिठुरन वाली ठंड! सूर्यदेव की लुकाछिपी शुरू
- मंदिर-मस्जिद की लड़ाई, कोर्ट तक आईः संभल मामले में ‘सुप्रीम’ सुनवाई, निचली अदालत के आदेश को मस्जिद कमेटी ने दी चुनौती
- MP में जर्मन निवेश का नया अध्याय प्रारंभ: CM डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से चर्चा के तुरंत बाद ACEDS को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र किया जारी
- MP Morning News: आज से शुरू होगा आलमी तब्लीगी इज्तिमा, राजधानी में 30 से अधिक इलाकों में बिजली रहेगी गुल, उत्तर से आ रही सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड