Rajasthan Crime News: जयपुर. पाई नेटवर्क में दी रकम पर 10 गुना रुपए देने के नाम पर पंद्रह लाख रुपए की ठगी होने पर पीड़ित ने पुलिस थाने पर पहुंचकर ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि रामचंद्र जाट निवासी सिमारला जागीर मोड़ सरगोठ ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका बेटा सुनील कुमार रींगस में ही कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है.
उसके पड़ोसी सुरेश कुमार पुत्र गोपीराम, राजू पुत्र भगवानसाहय, कानाराम पुत्र बाबूलाल निवासी सरगोठ सहित तीन अन्य लोगों ने सुनील को ऑनलाइन गेम व पाई नेटवर्क में रुपए लगाकर पाई खरीदकर 10 गुना रुपए देने झांसा दिया. सुनील के झांसे में आने के बाद करीब 6 माह पहले सुरेश कुमार व अन्य लोगों ने विश्वास में लेकर 5 लाख रुपए की पाई खरीदने की सलाह दी. इसके बाद चंद्रवाला स्टैंड रींगस बुलाकर कहा कि 5 लाख रुपए लो और पाई खरीद लो. इसके बाद हरी को भेजकर 5 लाख रुपए ले लिए, गूगल अकाउंट खोलकर पाई ट्रांसफर कर दी.
इसके बाद सुनील पर सुरेश कुमार, राजू आदि ने घर से 5 लाख रुपए लाकर देने का दबाव बनाना प्रारंभ कर दिया. साथ ही सुनील व उसके परिजनों को जान से मारने सहित अनेक तरह की धमकियां देने लगे. सुनील से पत्नी व मां के गहने मंगवाकर आईएफएल गोल्ड लोन बैंक चौमू में रखवाकर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर तीन लाख रुपए वसूल कर लिए. बकाया रुपयों के लिए सुरेश कुमार, राजू कानाराम, देवीलाल आदि ने सुनील को शराब पिलाकर खाली चेकों पर हस्ताक्षर करवाकर ले लिए. साथ ही अपहरण की झूठी कहानी बनाकर 12 लाख रुपए ले लिए. ऐसे में करीब 15 लाख रुपयों की ठगी कर ली. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच प्रारंभ कर दी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इन चीजों को अपने ऑफिस टेबल पर रखें, मिलेगी तरक्की
- हादसा, हिंसा और खूनी खेलः 2 बाइकों के बाद आपस में भिड़े 2 समुदाय के लोग, चाकूबाजी कर किया पथराव, CEO, कोतवाल और 1 युवक घायल
- ग्वालियर में फिर हुआ ‘बापू’ के हत्यारे का महिमामंडन, हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे का मनाया बलिदान दिवस
- मुजफ्फरपुर के सोनारपट्टी में DRI टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में गोल्ड और कैश बरामद
- BIG BREAKING: भूकंप के झटकों से थर्राया गुजरात, कांप उठे लोग, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता