Rajasthan Crime News: बाड़मेर. बाड़मेर के बिजराड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 9 मई की रात दोस्त की शादी में गए 24 साल के युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. पीड़ित का आरोप हैं, कि उसके बाल काट दिए और प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी. आरोपियों ने पिटाई का वीडियो भी बना सोशल मीडिया पर शेयर किया.
युवक ने 8 नामजद व अन्य लोगों खिलाफ मामला दर्ज करवाया के है. जानकारी अनुसार युवक बाड़मेर जिले के धनऊ थाना इलाके की एक ढाणी का रहने वाला है. वह जोधपुर में कपड़े की दुकान पर काम करता है. 9 मई को उसके दोस्त की शादी थी. शादी में शरीक होने के लिए युवक जोधपुर से 7 मई को अपने गांव आ गया था. 9 मई की शाम 7 बजे वह अपने गांव से बीजराड़ थाना इलाके के गांव समेलो का तला बस से पहुंचा. बस से उतरकर वह दोस्त के घर की ओर चला.
पीड़ित का आरोप है कि समेलो का तला गांव के सर्किल पर मौजूद हुकाराम पुत्र अर्जनराम, शंकराराम पुत्र आसाराम, गेनाराम पुत्र जयाराम, नाजाराम पुत्र जेताराम, दीपाराम पुत्र धनाराम, कृष्णराम पुत्र जेमलराम, जयराम पुत्र अमेदाराम, केवलाराम पुत्र रुधाराम शराब पी रहे थे. इन्होंने मुझे देखकर गालियां दी और शराब के पैसे मांगने लगे. विरोध किया तो पकड़ कर आधा किलोमीटर दूर सुनसान जगह ले गए और अर्धनग्न कर लात-घूंसों, डंडों से मारपीट की. प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली. जेब से 7 हजार रुपए छीन लिए. कैंची से बाल काट दिए. इस दौरान उन्हीं से एक ने वीडियो बना लिए.
बेहोशी की हालत में ले गए अस्पताल
पीड़ित को बेहोशी की हालत में गुरुवार 9 मई की रात मिठड़ाऊ अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. दूसरे दिन 10 मई को परिजनों के साथ बीजराड़ थाने पहुंचकर युवक ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बीजराड़ थानाधिकारी ने बताया, पुलिस ने 10 मई को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की. युवक का इलाज बाड़मेर अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित पर आरोप लग रहे हैं कि वह समेलों का तला गांव में किसी लड़की के घर में घुसा था. परिजनों ने देखकर उसके साथ मारपीट की.
सोशल मीडिया पर शेयर किए 3 वीडियो
मामला तब गरमाया जब आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट और बाल काटने के वीडियो 10 मई को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए. पहला वीडियो 6 मिनट 57 सेकंड का, दूसरा 23 सेकंड का और तीसरा 41 सेकंड का है. वीडियो में 8-10 युवक पीड़ित को घेर कर खड़े हैं. युवक को बांधकर जमीन पर पटका हुआ है. आरोपी उसके पैर बांधकर, अर्द्धनग्न कर थप्पड़, मुक्कों और लाठी से मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद एक युवक कैंची से बाल काट देता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘लौट आओ घर… तुम जैसे रखोगे रह लूंगी’, गुमशुदा पति की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची पत्नी, लौटने की मिन्नतें की, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर विवाद : पंचायत राज अधिनियम में संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाई याचिका
- Ganga Sagar: मकर संक्रांति पर गंगा सागर में 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक 85 लाख तीर्थयात्री कर चुके है पुण्य स्नान
- Delhi Election 2025: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन, कहा- काम के नाम पर वोट दीजिएगा, उनके पास न सीएम है, न विजन है…
- SMC हॉस्पिटल के बेसमेंट में बिना अनुमति संचालित कैंटीन और डाइनिंग एरिया सील, सड़क पर बनाए रैंप को भी निगम की टीम ने तोड़ा