Rajasthan Crime News: बीकानेर. पलाना गांव के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना चार अप्रेल की शाम की है. मारपीट में युवक गंभीर घायल हुआ था,जिसे पीबीएम अस्पताल भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान अब उसने दम तोड़ दिया है.

इस संबंध में मृत युवक के भाई पलाना निवासी राजकुमार जाट की रिपोर्ट पर देशनोक थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. देशनोक पुलिस के अनुसार, दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि पलाना निवासी पन्नालाल (29) पुत्र आशाराम जाट तीन अप्रेल को नाथुसर अपनी बहन के ससुराल गया था. वहां से चार अप्रेल को वापस गांव के लिए रवाना हुआ.
बीच रास्ते में मुकेश पुत्र अक्षय कुमार मेघवाल व तीन-चार अन्य के साथ उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. बाद में उसे अधमरा छोड़कर भाग गए. घटना का पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. युवक को चार अप्रेल की रात को ही पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक पन्नालाल एवं आरोपी मुकेश के बीच किसी बात को लेकर दुश्मनी थी. पुलिस और गहराई से पड़ताल कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य-सबूत जुटाए जा रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कलेक्टर का अधिकारियों को सख्त निर्देश, 30 सितंबर तक पूरा करें शहर की सड़कों की मरम्मत का काम
- सीएम भूपेश बघेल कोंडागांव में करेंगे नवनिर्मित बस स्टैंड और सेंट्रल लाइब्रेरी का लोकार्पण, भूमिपूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल
- MITS कॉलेज में सीनियर्स ने की जूनियर स्टूडेंट से रैगिंग: तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
- विशेष : रीपा में उत्पादित विभिन्न उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बना रहे अपनी अलग पहचान, ग्रामीण उद्यमिता भी हो रही सशक्त
- ICC CWC 2023 : पाकिस्तान का रोना शुरू, ‘वीजा’ नहीं मिलने से टीम की world Cup तैयारियों को लगा झटका