छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी मुख्यमंत्री की तस्वीर साफ हो गई है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में नए चेहरों को नेतृत्व देने के साथ ही राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुन लिया है. विधायक दल की बैठक में इनके नाम पर मुहर लगा दी गई है. वहीं डॉ. प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
प्रेमचंद का जन्म जन्म 31 अगस्त 1969 को हुआ. वे मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवासीपुरा गांव के सामान्य दलित परिवार से आते हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ की थी. दूदू ब्लॉक संगठन में 1995 से सक्रिय रहे. इसके बाद साल 2000 में दूदू के वार्ड 15 से जिला परिषद का चुनाव लड़ा था. ये जिला परिषद सदस्य के रूप में उनके राजनीतिक करियर की पहली जीत थी. इसके बाद साल 2008 में जयपुर ग्रामीण के एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी निभाई. वे दूदू भाजपा मंडल महामंत्री भी रह चुके हैं.
दूदू सीट से विधायक हैं प्रेम चंद
प्रेम चंद जयपुर जिले की दूदू विधानसभा सीट से आते हैं. उन्होंने शुरुआत से ही बढ़त बना ली थी. इस बार कांग्रेस के बाबूलाल नागर और भाजपा के डॉ. प्रेमचंद बैरवा के बीच चुनावी मुकाबला था. हालांकि पिछले चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे डॉ. बैरवा को निर्दलीय उम्मीदवार के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव के रण में भाजपा उम्मीदवार डॉ. प्रेमचंद बैरवा के सामने निर्दलीय प्रत्याशी बाबूलाल नागर थे. इस बार नागर को कांग्रेस पार्टी ने यहां से मैदान में उतारा था. बता दें कि दूदू सुरक्षित विधानसभा सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है. पांच साल पहले हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे बाबूलाल नागर को 68 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. वहीं भाजपा के प्रेम चंद बैरवा को 53 हजार वोट मिले थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक