जयपुर. राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है. कृषि विभाग ने इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पोर्टल के अलावा एप भी लॉन्च किया है. इस एप के माध्यम से किसान राज्य सरकार की कृषि, उद्यान और पशुपालन से जुड़ी तमाम योजनाओं के बारे में मोबाइल पर जान सकेंगे. इसके साथ ही उन योजनाओं में मोबाइल से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस एप का नाम है राज किसान सुविधा एप.
इस एप पर पोर्टल की तरह ही किसानों को तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी. एप डेवलप करने के बाद पहले चरण में कृषि विभाग ने कृषि और उद्यान विभाग की योजनाओं को अपलोड किया है. वहीं, दूसरे चरण में राज किसान सुविधा एप पर पशुपालन विभाग की योजनाओं को अपलोड किया जाना है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज किसान सुविधा एप को किसान अपने किसी भी एंड्रॉइड फोन में डाउनलोड कर इस परअपना पंजीकरण कर उपयोग कर सकते हैं.
ई-मित्र या दफ्तर जाने से मिलेगा छुटकारा
इस एप का सबसे बड़ा फायदा किसानों को यह है कि इससे ही किसानों को सारी योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी. साथ ही कृषि विभाग की योजनाओं का फायदा लेने के लिए उन्हें दफ्तर और ई-मित्र के यहां नहीं जाना पड़ेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एप में किसी भी सर्विस के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
नुकसान भी बता सकेंगे किसान
राज किसान सुविधा एप के माध्यम से किसान ओलावृष्टि, बारिश और शीतलहर से फसलों को होने वाले नुकसान की शिकायत फसल बीमा कंपनी को सीधे तौर पर की जा सकती है. इसके लिए एप में फसल बीमा का लिंक भी जोड़ा गया है. एप के जरिए किसानों को फसल बीमा क्लेम, प्रीमियम और अन्य संबंधित सूचनाएं एक ही जगह मिल पाएंगी.
एमएसपी की मिलेगी जानकारी
किसान इस एप से कृषि विभाग की योजनाओं की सूचना और आवेदन के अलावा फसलों में होने वाले रोग, उससे बचाव, फसल के भंडारण व्यवस्था की जानकारी भी मिल सकेगी. किसान फसलों में लगने वाले रोग और मौसम के प्रकोप से बचाव के बारे में भी एप के जरिए जान सकेंगे. इसके साथ ही अलग-अलग फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी भी इस एप पर मिल सकती है.
पढ़ें नवीनतम खबरें –
- भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आज, राकेश टिकैत समेत अन्य बड़े नेता होंगे शामिल
- मिर्जापुर दौरे पर CM योगी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- MP New Traffic Rules: एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों का रास्ता रोकने पर अब 10 हजार रुपए लगेगा जुर्माना, देखें नियम और फाइन राशि की सूची
- CG में शराबी पति की करतूत : भूख से रोता रहा बच्चा, दूध लेने पत्नी ने पैसे दिए तो युवक ने शराब पीकर कर दी दोस्त की हत्या
- योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
इसे भी पढ़ें –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक