दिल्ली। इन दिनों राज्यों के डीजीपी नौकरी से इस्तीफा देने में जुटे हैं। अभी बिहार के डीजीपी के वीआरएस का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब राजस्थान के डीजीपी ने वीआरएस के लिए आवेदन दे दिया है।
बिहार के बाद अब राजस्थान के पुलिस चीफ भूपेंद्र सिंह ने नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानि वीआरएस के लिए आवेदन दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही राजस्थान की नौकरशाही में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। नौकरशाही से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। जल्द ही उनके स्थान पर नया डीजीपी नियुक्त किया जा सकता है।
प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र सिंह राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल सकते हैं या फिर उनको एक विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया जा सकता है। 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह को 30 जून, 2019 को राजस्थान का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। उनका कार्यकाल दो साल तक था।